लखीमपुर खीरी सड़क हादसा : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख, घायलों को बेहतर इलाज देने के दिये निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अमृत विचार,लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। उन्होंने घायलों को बेहतर इलाज देने के निर्देश दिये हैं।

दरअसल,शनिवार शाम लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित पनगी गांव के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ट्रक ने कई लोगों को रौंद दिया हैं। इस हादसे में करीब चार लोगों की मौत होने की बात सामने आ रही है। वहीं करीब एक दर्जन लोग घायल बताये जा रहे हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन और स्थानीय लोग राहत और बचाव कार्य में जुटे हुये हैं।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : नूर फातिमा को ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती सहित चार पदक

संबंधित समाचार