लखनऊ में नाबालिग छात्र पर कहर बनाकर टूटा दरोगा, ताबड़तोड़ बरसाए थप्पड़, जमीन पर पटका

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। मामूली विवाद में फायर सर्विस विभाग के एक दरोगा ने नाबालिग छात्र को सरेआम जमीन पर पटककर ताबड़तोड़ थप्पड़ बरसा दिये। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में दरोगा छात्र को अमानवीय तरीके से बाल नोंचते, लात से मारते, जमीन पर पटकते दिखाई दे रहे हैं। 

घटना बीबीडी कोतवाली क्षेत्र स्थित गोयनका अपार्टमेंट में बीते 26 जनवरी की बताई जा रही है। मामले को लेकर देवा रोड निवासी पीड़ित नाबालिग छात्र के पिता की ओर से आरोपी दरोगा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अपार्टमेंट में दोस्त से मिलने जा रहा था छात्र, सिक्योरिटी गार्ड ने रोका
बीबीडी प्रभारी निरीक्षक अतुल सिंह ने बताया कि जांच में पता चला है कि गत 26 जनवरी को जयपुरिया स्कूल में पढ़ाई करने वाला छात्र अपने दोस्त से मिलने के लिए गोयनका अपार्टमेंट पहुंचा था। पर अपार्टमेंट के सिक्योरिटी गार्ड ने अंदर जाने से रोक दिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो रही थी। 

इसी दौरान अपार्टमेंट में रहने वाले फायर सर्विस विभाग के दरोगा विजय मिश्रा और अपार्टमेंट के लोग बाहर आ गए और बीच-बचाव करने लगे। इसी दौरान विजय मिश्र ने छात्र को बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया। लोगों ने रोकने की कोशिश की पर विजय मिश्रा ने एक ना सुनी।

बकौल इंस्पेक्टर अतुल सिंह, विजय मिश्रा का कहना है कि समझाने के दौरान छात्र ने उन्हें अपशब्द कहे थे। वहीं पीड़ित छात्र ने इस आरोप से इनकार किया है। इंस्पेक्टर अतुल सिंह ने बताया कि मामले को लेकर अपार्टमेंट में रहने वाले अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-Aligarh News: लेजर शो से शुरू होगी अलीगढ़ की नुमाइश, मंत्री सुरेश खन्ना करेंगे आज उद्घाटन

संबंधित समाचार