बरेली: एमएलसी चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना, 36 मतदान केंद्रों पर 24 हजार से ज्यादा वोटर करेंगे मतदान

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली,अमृत विचार। आखिर एमएलसी चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है। बरेली-मुरादाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 30 जनवरी सोमवार को वोट पड़ेगें। मतदान की प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे बजे तक चलेगी। वहीं 2 फरवरी को मतगणना होगी। मतगणना का समय सुबह 8 बजे से रखा गया है। जिसके लिए आज संजय कम्युनिटी हॉल से पोलिंग पार्टियां रवाना हो गईं।

ये भी पढ़ें- बरेली: खानकाह नियाजिया पर अदा हुई ख्वाजा गरीब नवाज के कुल शरीफ की रस्म, मुल्क में अमन और भाईचारे के लिए की गई दुआ

9 जिलों में होने वाले चुनाव में बरेली में 24, 246 कुल मतदाता हैं, वहीं बदायूं में 14,748, शाहजहांपुर में 13,320, पीलीभीत में 8,827, रामपुर में 12,248, अमरोहा जेपी नगर में 22,777, बिजनौर  में 30,649 मुरादाबाद में  30,324 संभल में 12,838 मतदाता है। बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक चुनाव में एमएलसी की सीट पर समाजवादी पार्टी के शिवप्रताप बीजेपी के डॉ जयपाल सिंह व्यस्त आमने-सामने हैं। दोनों के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है

36 केंद्रों पर करेगें 24 हजार वोटर मतदान 
जिले में एमएलसी चुनाव कराने के लिए आज पोलिग पार्टियां रवाना हो गईं हैं और सोमवार को मतदान होगा स्नातक चुनाव में मतदान कराने के लिए 36 मतदेय स्थलों को बनाया गया है। जिले में इन मतदेय स्थलों पर 24 हजार वोटर मतदान करेगें।

ये भी पढ़ें- बरेली: कांग्रेस का 'हाथ से हाथ जोड़ो' अभियान शुरू, कार्यकर्ता घर-घर पहुंचाएंगे राहुल गांधी का संदेश

 

संबंधित समाचार