बरेली: स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हुए बंद, कल से भरे जाएंगे परीक्षा फॉर्म
1.64 लाख से अधिक छात्रों ने प्रथम सेमेस्टर में लिया प्रवेश
बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रथम सेमेस्टर के प्रवेश बंद होने के कुछ दिन बाद ही परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी है, ताकि सत्र में देरी न हो। विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथियां निर्धारित कर दी हैं। परीक्षा फॉर्म मंगलवार से ऑनलाइन भरने शुरू हो जाएंगे। परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 13 फरवरी है।
यह भी पढ़ें- बरेली: जगतपुर में करंट लगने से संविदा कर्मचारी की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
20 जनवरी तक स्नातक में प्रवेश और 23 तक विषय संशोधन हुए हैं। प्रथम सेमेस्टर में 1.64 लाख से अधिक छात्रों ने प्रवेश लिया है। इन परीक्षा फॉर्म के आधार पर अनुक्रमांक मिलेगा, जिसके आधार पर छात्र मिड टर्म, सेमेस्टर और अन्य परीक्षाएं देंगे।
परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति से आच्छादित सत्र 2022-23 के बीए, बीएससी, बीकॉम और बीबीए प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म 31 जनवरी से विश्वविद्यालय की वेबसाइट से ऑनलाइन भरवाए जा रहे हैं।
छात्र- छात्राएं निर्धारित परीक्षा शुल्क डेबिटकार्ड, क्रेडिटकार्ड, नेट बैंकिंग आदि के माध्यम से शुल्क जमा कर सकेंगे। छात्रों को 13 फरवरी तक ऑनलाइन फॉर्म भरने होंगे। छात्रों को 14 फरवरी तक ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा और भरे हुए फॉर्म महाविद्यालय में जमा करने होंगे। महाविद्यालयों को परीक्षा आवेदन पत्रों को 16 फरवरी तक ऑनलाइन सत्यापित करना होगा।
बीडीएस के फॉर्म 1 फरवरी से भरे जाएंगे
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालय में संचालित बीडीएस द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ वर्ष मुख्य एवं पूरक परीक्षा 2023 के परीक्षा फार्म 1 फरवरी से भरे जाएंगे। छात्रों को 7 फरवरी तक फॉर्म भरने होंगे। 8 फरवरी तक छात्रों को परीक्षा शुल्क जमा करना और भरे हुए फॉर्म महाविद्यालय में जमा करने होंगे। महाविद्यालयों को 9 फरवरी तक ऑनलाइन फॉर्म सत्यापित करने होंगे।
कल तक भरे जाएंगे सुधार परीक्षा के फॉर्म
विश्वविद्यालय ने छात्रों को सुधार परीक्षा फॉर्म भरने का एक और मौका दिया है। सुधार परीक्षा के फॉर्म 31 जनवरी तक भरे जाएंगे। छात्रों को 31 जनवरी तक ही ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करना होगा। 1 फरवरी तक छात्रों को महाविद्यालय में भरे हुए फॉर्म जमा करने होंगे और महाविद्यालयों को ऑनलाइन फॉर्म सत्यापित करने होंगे।
यह भी पढ़ें- बरेली: एमएलसी चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना, 36 मतदान केंद्रों पर 24 हजार से ज्यादा वोटर करेंगे मतदान
