बहराइच: अज्ञात कारणों से पुआल के ढेर में लगी आग, दो मवेशी झुलसे

बहराइच: अज्ञात कारणों से पुआल के ढेर में लगी आग, दो मवेशी झुलसे

बहराइच, अमृत विचार। जिले के पाठकपुरवा गांव में अज्ञात कारणों से पुआल के ढेर में आग लग गई। आग की चपेट में आकर दो मवेशी झुलसकर घायल हो गए। दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। खैरीघाट थाना क्षेत्र के पाठक पुरवा गांव निवासी निवासी रामकुमार व राजवंत ने झोपड़ी के पास पुवाल का ढेर लगा रखा था।

रविवार देर रात अज्ञात कारणों से पुआल के ढेर में आग लग गई। चीख पुकार व आग की लपट देख दौड़े ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपट तेज हो गई। इस पर गांव के लोगों ने डायल 112 व फायर ब्रिगेड को दूरभाष पर सूचना दी। मौके पर पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। 

स्थानीय लोगों की मदद से दमकल कर्मियों ने आग बुझाई। आग की लपट की चपेट में आकर पास में बंधे एक जोड़ी बैल झुलस गए। जिनका इलाज पशु चिकित्सक की द्वारा कराया गया। आग लगने की सूचना तहसील में दी गई है। उपजिलाधिकारी अजीत परेश ने बताया कि क्षति रिपोर्ट के बाद मुआवजा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-मुर्तजा अब्बासी को मिली फांसी की सजा, ATS-NIA कोर्ट ने सुनाया फैसला