स्वामी प्रसाद पर बोले स्वामी जीयर करपात्री- सपा नेता का कराया जाए DNA टेस्ट 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

मिर्जापुर, अमृत विचार। स्वामी प्रसाद मौर्य रामचरित मानस को लेकर दिए गए बयान से लगातार साधु-संतो के निशाने पर हैं। विंध्याचल धाम पहुंचे अयोध्या के स्वामी जीयर करपात्री महाराज ने सनातन संस्कृति पर किए जा रहे हमले को मानसिक दिवालियापन बताया। उन्होंने कहा सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का डीएनए टेस्ट कराया जाए। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में मंत्री पद पर रहते हुए मलाई काटते समय वह इस तरह का बयान सपा नेता ने क्यों नहीं दिया। उन्होंने कहा कि ये लोग टीआरपी बढ़ाना चाहते हैं। 

स्वामी जीयर करपात्री महराज ने  कहा कि सनातन संस्कृति सदैव अहिंसावादी रहा है। उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री पर किये जा रहे घेराबंदी की निंदा की। कहा कि बालक धीरेंद्र अच्छा काम कर रहा है। भगवान  चमत्कार नहीं आस्था का विषय है। सनातन धर्म के लिए चमत्कार की आवश्यकता नहीं है।

ये भी पढ़ें - मुर्तजा अब्बासी को मिली फांसी की सजा, ATS-NIA कोर्ट ने सुनाया फैसला

संबंधित समाचार