बजट सत्र 2023 : खड़गे और कांग्रेस के अन्य सांसद राष्ट्रपति के अभिभाषण में नहीं होंगे शामिल 

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

श्रीनगर। कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि श्रीनगर से उड़ानों में विलंब के कारण पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कई अन्य सांसद बजट सत्र के पहले दिन होने वाले राष्ट्रपति के अभिभाषण के अवसर पर उपस्थित नहीं रह सकेंगे। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।

रमेश ने कहा, खराब मौसम के चलते श्रीनगर हवाई अड्डे से उड़ानों में विलंब हो रहा है। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष खड़गे जी और कांग्रेस के कई अन्य सांसद दोनों सदनों की बैठक में होने जा रहे राष्ट्रपति के अभिभाषण में मौजूद नहीं रह सकेंगे।

संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अपना पहला अभिभाषण देंगी। बजट सत्र का पहला चरण 13 फरवरी तक चलेगा और दूसरा चरण 13 मार्च से शुरू होकर छह अप्रैल तक चलेगा। बजट सत्र के दौरान 27 बैठक होंगी। 

ये भी पढ़ें : जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा के काफिले पर हमला, काला झंडा दिखाने के बाद बवाल, चलाए गए पत्थर

 

संबंधित समाचार