शाहजहांपुर: राज मिस्त्री ने कमरे में फांसी लगाकर दी जान, लोन नही चुका पाने पर था परेशान
शाहजहांपुर, अमृत विचार। शहर के मोहल्ला हाथीथान निवासी राज मिस्त्री ने पत्नी के दुपट्टे से कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। उसकी पत्नी दो दिन पहले मायके गई थी। जो राजमिस्त्री का काम करता था। समूह संस्था से एक लाख रुपये कर्ज लिया था। जो कर्ज की किश्त दे नहीं पा रहा था। जिस कारण काफी परेशान था।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: छह सूत्रीय मांगों को लेकर सेंट्रल बार एसोसिएशन के वकीलों ने किया धरना प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
सदर बाजार के मोहल्ला हाथीथान निवासी 37 वर्षीय खुर्शीद राजमिस्त्री का काम करता था। उसकी शादी कई साल पहले मोहल्ला निसरजई में गुलशन के साथ हुई थी। उसकी पत्नी बच्चों को लेकर दो दिन पहले मायके गई थी। वह घर पर अकेला था। सोमवार की रात कमरे में पंखे के कुंडे से दुपट्टे का फंदा गले डालकर जान दे दी।
वह सुबह आठ बजे तक सोकर नहीं उठे तो पड़ोसी ने मोहल्ले में ही रह रहे रिश्तेदारों को जानकारी दी। रिश्तेदारों ने दरवाजा खटखटाया और नहीं खुला। उसकी पत्नी गुलशन को फोन पर सूचना दी। पत्नी मायके वालों को लेकर ससुराल पहुंची। दरवाजा न खुलने पर धक्का देकर कुंडी तोड़ दी। परिवार वालों ने देखा कि मृत अवस्था में उसका शव लटका हुआ था। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अमित पांडे मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतरवाया।
मृतक की पत्नी ने बताया कि उसके पति ने एक साल पहले समूह संस्था से एक लाख रूपये ऋण लिया था। कुछ किश्तें जमा कर दी थी और कई किश्ते रह गई थी। समूह वाले आकर कहते थे कि किश्त आकर जमा करो। जिस कारण उसके पति परेशान रहते थे। इसी कारण उसके पति ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: तिरंगा यात्रा में न आने वाले युवक को पीटने वाला भाजयुमो नेता गिरफ्तार
