बलरामपुर: SP आवास पर तैनात सिपाही ने खुद को राइफल से किया शूट, जानें वजह

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बलरामपुर। उत्तर प्रदेश में बलरामपुर जिले के देहात कोतवाली इलाके में पुलिस अधीक्षक आवास पर तैनात सिपाही ने सरकारी राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव ने यूनीवार्ता को बताया कि सोमवार मध्य रात्रि एसपी आवास पर संतरी की ड्यूटी कर रहे कांस्टेबल अभिषेक यादव (22) ने सरकारी राइफल (एचएलआर) से खुद को गोली मार ली।

उन्होंने बताया कि मृतक आरक्षी 2020 बैच का कांस्टेबल है जो लखनऊ जिले का मूल निवासी था। एएसपी ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं। परिजनों के अनुसार मृतक विगत कई महीनों से माइग्रेन से पीड़ित था।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: जल्द मिलेगा आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्री को प्रोत्साहन राशि का भुगतान, डीएम ने दिए निर्देश

संबंधित समाचार