शाहजहांपुर: ARTO प्रवर्तन ने चलाया अभियान, 158 वाहनों का काटा चालान
शाहजहांपुर, अमृत विचार। शासन के आदेश पर परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा माह चलाया जा रहा है। एआरटीओ प्रवर्तन एसबी पांडे के निर्देश पर चलाए गए अभियान में 158 वाहनों को चालान किया गया। इससे वाहन चालकों में अफरातफरी मची रही।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: कांग्रेसियों ने बनाई हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की रूपरेखा, बांटे पर्चे
एआरटीओ प्रवर्तन एसबी पांडेय ने खुद पुवायां-खुटार मार्ग सहित कई स्थानों पर चेकिंग की। इसके अलावा जिले भर में विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान हेलमेट व सीट वेल्ट का प्रयोग न करने पर 158 वाहनों का चालान किया। इधर परिवहन विभाग ने रोडवेज बस अड्डे पर कैंप लगाया।
चालकों एवं परिचालकों सीट वेल्ट व हेलमेट के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि बिना हेलमेट के बाइक व बिना सीट वेल्ट के कार न चलाए। मैजिक, जीप, टैंपू व ई-रिक्शा में क्षमता के अनुसार सवारियों बैठाए। इस अवसपर यात्री कर अधीक्षक आदि स्टाफ मौजूद रहा।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: राज मिस्त्री ने कमरे में फांसी लगाकर दी जान, लोन नही चुका पाने पर था परेशान
