बरेली: मुंशी नगर के बाशिंदे सड़क को लेकर परेशान, कई बार शिकायत के बाद भी नगर निगम के अधिकारियों ने नहीं ली सुध
बरेली, अमृत विचार। शहर की पाश कॉलोनी मुंशी नगर की गलियों का हाल बेहाल है। वहां की गलियों में सड़क न होने से लोग बहुत परेशान हैं। नालियों के पानी का निकास न होने से लोग परेशान हैं। मुंशी नगर में रहने वाले लोगों ने बताया कि उनके यहां गलियों में सड़क नहीं पड़ी है। जिसको लेकर वह लोग कई बार नगर निगम के अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं। लेकिन आज तक नगर निगम ने सड़क निर्माण कराने की जहमत नहीं उठाई। नालियों के पानी का निकास न होने से गंदा पानी सड़कों पर भरा रहता है। सड़कों पर भरे पानी से बच्चों से लेकर बड़ों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है।
ये भी पढ़ें- बरेली: कोविड का खौफ हुआ कम, दस दिन में लगीं मात्र 176 वैक्सीन
