बरेली: बाबा ने अयूब खां चौराहे पर बने मंदिर पर किया अवैध कब्जा, नगर निगम ने हटाया

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। अयूब खां चौराहे पर बने मंदिर की जगह के आस-पास लंबे समय से एक बाबा ने कब्जा कर रखा था। जिसको लेकर कई लोगों ने इसकी शिकायत नगर निगम के अधिकारियों से की थी। इसी संबंध में गुरुवार को नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर बाबा द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को हटा दिया।

ये भी पढे़ं- MLC Election Result : बरेली-मुरादाबाद स्नातक सीट के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना जारी

बाबा ने अयूब खां चौराहे पर चौकी के पीछे बने मंदिर व उसके आसपास की जगह पर कब्जा कर लिया था। इस जगह पर राहगीर आदि बैठा करते थे। जिसको लेकर बमनपुरी निवासी सूरज शर्मा, वेदप्रकाश आदि ने इसकी शिकायत नगर निगम से की थी। नगर निगम की टीम ने  मौके पर पहुंचकर अवैध कब्जे को हटा दिया। इस दौरान बाबा की नगर निगम की टीम से बहसबाजी भी हुई, लेकिन नगर निगम की टीम के सामने उनकी एक न चली।

ये भी पढे़ं- बरेली: मतगणना कर्मिकों को प्रशिक्षण समापन में डीएम ने किया निर्देशित

 

संबंधित समाचार