पाकिस्तान के पूर्व मंत्री शेख राशिद गिरफ्तार, कहा- इमरान खान के साथ खड़े रहना मेरा यही जुर्म

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

शेख राशिद का कहना है कि वे इमरान खान के साथ खड़े हैं, इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी पर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाने के मामले में पुलिस ने गुरुवार को पूर्व गृह मंत्री शेख राशिद अहमद को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। मीडिया में आई खबरों में यह जानकारी दी गई। राशिद अवामी मुस्लिम लीग (एएमएल) के प्रमुख हैं, जिसका खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के साथ गठबंधन है। 

शेख राशिद का कहना है कि वे इमरान खान के साथ खड़े हैं, इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले इमरान खान के एक और मंत्री फवाद चौधरी को गिरफ्तार किया गया था।

घटना की पुष्टि करते हुए राशिद के भतीजे शेख राशिद शफीक ने ‘जियो न्यूज’ को बताया कि एएमएल प्रमुख को इस्लामाबाद में उनके घर से गिरफ्तार किया गया। पूर्व राष्ट्रपति जरदारी के खिलाफ की गई कथित टिप्पणी के आरोप में राशिद को गुरुवार तड़के इस्लामाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया। पूर्व प्रधानमंत्री पर हुए हमले के बाद राशिद ने जरदारी पर पीटीआई प्रमुख इमरान खान की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था।

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की रावलपिंडी इकाई के उपाध्यक्ष राजा इनायत-उर-रहमान द्वारा दायर एक पुलिस शिकायत पर राशिद को गिरफ्तार किया गया, जिसमें राशिद ने 27 जनवरी को दिए गए एक टेलीविजन साक्षात्कार में आरोप लगाया था कि जरदारी ने खान की हत्या करने के लिए कुछ आतंकियों का सहारा लिया। राशिद ने दावा किया कि लगभग 300 से 400 पुलिसकर्मी उनके घर में घुस गए, कर्मचारियों की पिटाई की और उन्हें जबरन अपने साथ ले गए।

 गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए, खान ने कहा, हमारे इतिहास में हमने कभी भी ऐसी पक्षपाती और प्रतिशोध लेने वाली कार्यवाहक सरकार नहीं देखी। एएमएल नेता के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में दावा किया गया है कि राशिद ने पूर्व राष्ट्रपति को बदनाम करने और उनके परिवार के लिए एक स्थायी खतरा पैदा करने की साजिश के तहत बयान दिया था। 

ये भी पढ़ें :  Pakistan: ‘फूलों का शहर’ पेशावर पिछले चार दशक में बना हिंसा का केंद्र

 

संबंधित समाचार