शाहजहांपुर: तीन माह बाद भी मूल्य घोषित नहीं, किसानों ने जलाई गन्ने की होली

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कचहरी तिराहे पर जाम लगाकर किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

शाहजहांपुर, अमृत विचार। गन्ना मूल्य वृद्धि व खराब स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर प्रदेशीय व सयुक्त मोर्चा के आवाहन पर भारतीय मजदूर किसान यूनियन राष्ट्र्वादी के जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव के नेतृत्व में संगठन कार्यकर्ता पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में एकत्र हुए और यहां से नारेबाजी करते हुए कचहरी तिराहे पर पहुचे, जहां किसानों ने प्रदर्शन कर गन्ना मूल्य वृद्धि न होने के विरोध में गन्ने की होली जलाई। इस दौरान राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट उमेश गौतम को सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया है कि प्रदेश में दो महीने से गन्ना मिल शुरू हो चुकी हैं लेकिन अभी तक गन्ने का भाव घोषित नहीं हुआ है। गन्ने का मूल्य स्वामीनाथन आयोग के आधार पर 450 रुपये प्रति क्विटल घोषित किया जाए। चीनी मिलों द्वारा एथेनाल बिजली एवं अन्य गन्ना से उपजे प्रोडक्ट में किसानों की हिस्सेदारी तय की जाए।

गन्ने का बकाया भुगतान ब्याज सहित दिलाया जाए। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ शिकायत करते हुए ज्ञापन में कहा गया है कि जनपद की गरीब जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को उपलब्ध करने के उददेश्य से नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित जिला अस्पताल सामुदायिक एवं प्राथमिक तीनों स्वास्थ्य केन्द्रों पर अनियमितताएं व्याप्त हैं, जिनके सम्बन्ध में बिन्दुवार पूर्व में दिए गए ज्ञापनों तथा मौखिक रूप से भी अवगत कराया जा चुका है।

परन्तु कोई कार्यवाही नहीं की गई। समस्याओं में मुख्य रूप से शासनादेशों के बावजूद भी प्रभारी चिकित्साधिकारी रात्रि निवास अपने केंद्रों पर न करके अपने घरों को चले जाते हैं, जिससे इमरजेन्सी में जाने वाले मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। समस्त सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर दवाओं का अभाव है , बोर्ड पर लिखी दवाएं केंद्र पर आए मरीजों को उपलब्ध नही कराई जाती हैं तथा अस्पताल तंत्र गरीब मरीजों को बाहर से महंगी दवाएं लेने को विवश करता है।

रात्रि काल में ग्रामीण क्षेत्रों के लोग जब मेडिकल कराने जाते है तो मामूली चोट में भी उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया जाता है। पंडित रामप्रसाद बिस्मिल चिकित्सालय को पूर्व की तरह संचालित करते हुए ग्राम जिगनेरा मेडिकल कॉलेज को पूर्णरूप से संचालित कराया जाए।

ज्ञापन में कहा गया है कि यदि समय रहते कार्यवाही नहीं की गई, तो भारतीय राष्ट्रीय किसान मजदूर यूनियन राष्ट्रवादी जिला चिकित्सालय का घेराव,धरना प्रदर्शन, आमरण अनशन करने के लिए बाध्य होगी। जिम्मेदारी शासन व प्रशासन सहित संबंधित पर होगी। प्रदर्शन में जिला महिला अध्यक्ष क्रांतिसिंह मंडल उपाध्यक्ष दिनेश यादव, मंडल प्रभारी मुजीब खान, आनंद यादव, सौदान सिंह, खुशीराम सहित सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: झाड़ू लगाने पर सफाईकर्मी से गाली-गलौज, थाना घेरा

संबंधित समाचार