शाहजहांपुर: बीईओ का वेतन रोका, हेड मास्टर को कलान भेजने के निर्देश, जानें पूरा मामला
डीएम ने किया मऊ खालसा स्कूल का निरीक्षण, मिलीं खामियां
शाहजहांपुर, अमृत विचार। डीएम उमेश प्रताप सिंह ने गुरुवार को निरीक्षण अभियान जारी रखते हुए विकास खंड भावलखेड़ा के कंपोजिट विद्यालय मऊ खालसा का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान पर्यवेक्षणीय दायित्वों में शिथिलता पाए जाने पर खंड शिक्षा अधिकारी भावल खेड़ा का वेतन रोकते हुए उनसे जवाब-तलब के निर्देश दिए। साथ ही प्रधानाध्यापक सहित दो अन्य शिक्षिकाओं के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही के दिये निर्देश देते हुए प्रधान एवं सचिव का भी किया जवाब तलब किया।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: DIOS कार्यालय में गंदगी देख बिफरे DM, दी चेतावनी
डीएम ने विकास खण्ड भावलखेड़ा क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय मऊ खालसा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। विद्यालय में अत्यधिक अव्यवस्था तथा शिक्षा का निम्न स्तर पाए जाने पर डीएम ने सख्त नाराजगी जाहिर की। निरीक्षण के दौरान बच्चे विद्यालय परिसर में खेलते पाए गए। कक्षाएं संचालित ही नहीं थीं।
उन्होंने कक्षाओं में जाकर बच्चों से अक्षर ज्ञान की जानकारी लेते हुए कुछ बच्चों से पुस्तक भी पढ़वा कर देखी। बच्चों के अग्रेंजी व गणित की शिक्षा का स्तर निम्न पाया गया। बच्चे अंग्रेजी की पुस्तके ठीक प्रकार से नही पढ़ सके। डीएम ने मिड डे मील की गुणवत्ता को भी देखा।
निरीक्षण में विद्यालय का फर्नीचर टूटा अथवा अव्यवस्थित मिलने पर उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी भावलखेड़ा विनय कुमार मिश्रा का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोकते हुए जवाब तलब करने का निर्देश दिया। साथ ही विद्यालय के प्रधानाध्यापक सतेंद्र पाल सिंह द्वारा कार्यदायित्वों में लापरवाही पाए जाने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही करने के साथ कलान क्षेत्र के किसी स्कूल में स्थानांतरित करने के निर्देश दिए।
बच्चों का शिक्षा का स्तर संतोषजनक नहीं मिलने पर शिक्षिका अहमदी महजबीं फातिमा एवं सुबोही महबूब के विरुद्ध कड़ी विभागीय कार्यवाही करने को कहा। इस दौरान डीएम ने बीएसए कुमार गौरव को निर्देश दिए कि लंबे समय से एक ही विद्यालय में तैनात तथा कार्यो में लापरवाही करने वाले शिक्षको को चिन्हित कर उनके स्थानातरण के साथ ही विभागीय कार्यवाही करते हुये अवगत कराएं। आपरेशन कायाकल्प के कार्यों की खराब गुणवत्ता पाए जाने पर डीएम ने प्रधान एवं सचिव का जवाब तलब करने के निर्देश भी
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: तीन माह बाद भी मूल्य घोषित नहीं, किसानों ने जलाई गन्ने की होली
