बरेली: 1 करोड़ 26 लाख की लागत से बनेगा मुख्य अभियंता का कार्यालय

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

दो वर्ष पूर्व शासन को भेजा था प्रस्ताव, अब मिली स्वीकृति

बरेली, अमृत विचार। मुख्य अभियंता शारदा नहर के कार्यालय के लिए जल्द ही नए भवन का निर्माण शुरू हो जाएगा। इसके लिए शासन से 1 कराेड़ 26 लाख की धनराशि स्वीकृत हो गई है। रुहेलखंड नहर खंड की ओर से ऑनलाइन टेंडर भी जारी कर दिया गया है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक भवन निर्माण कार्य इस साल के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा।

यह कार्यालय करीब 8 वर्षों सिविल लाइंस स्थित जजेज कॉलोनी में एक पुराने भवन में संचालित हो रहा है।नए भवन के निर्माण के लिए इसी क्षेत्र में विभाग की ही भूमि का चयन कर लिया गया है। यह कार्यालय पूर्व में एक उच्च अधिकारी का आवास हुआ करता था, लेकिन लखनऊ से मुख्य अभियंता शारदा का कार्यालय यहां शिफ्ट किए जाने पर तात्कालिक व्यवस्था के रूप में इसी कालोनी में खाली पड़े भवन को चुना गया। मरम्मत करा कर कार्यालय यहीं शिफ्ट कर दिया गया। अधिकारियों के मुताबिक जनपद स्थित कार्यालय से उत्तराखंड के बनबसा क्षेत्र से प्रदेश के उन्नाव, बरेली आदि क्षेत्रों तक बहने वाले शारदा नदी से संबंधित कार्यों की निगरानी होती है।

यह कार्यालय कई वर्षों से पुराने भवन में संचालित हो रहा है, जो उच्चाधिकारी के कार्यालय के अनुरूप नहीं है। इसके लिए करीब दो वर्ष पूर्व यहां से प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया था। शासन ने भवन निर्माण के लिए स्वीकृति दे दी है- मुकेश कुमार, अधिशासी अभियंता, रुहेलखंड नहर खंड।

ये भी पढ़ें- बरेली: कबाड़ में उपकरण बेचने की शुरू नहीं हुई जांच, बदली जाएगी कमेटी

संबंधित समाचार