बरेली: कबाड़ में उपकरण बेचने की शुरू नहीं हुई जांच, बदली जाएगी कमेटी
मुख्य अभियंता नए सिरे से कर सकते हैं कमेटी का गठन
बरेली, अमृत विचार। सुभाषनगर बिजली घर से बिजली उपकरण कबाड़ में बेचने के मामले में अब मुख्य अभियंता जांच कमेटी को बदल सकते हैं। अधीक्षण अभियंता द्वारा गठित जांच कमेटी के पास अभी तक जांच के आदेश ही नहीं पहुंचे हैं, जिससे जांच शुरू नहीं हो सकी है। वहीं विभाग में चर्चा है कि मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।
सुभाषनगर बिजली घर से छह कुंटल से अधिक बिजली के उपकरण कबाड़ में बेचने के मामले में सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए थे। इसमें आरोप एसडीओ सुभाषनगर महेन्द्र सिंह पर लगे थे। जिसके बाद अमृत विचार ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। तब अधीक्षण अभियंता विकास सिंघल ने मामले की जांच के लिए एसडीओ विजय कुमार कनौजिया और एई मीटर रामखिलावन को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा, लेकिन अभी अधिकारियों के पास जांच करने का आदेश ही नहीं पहुंचा है। मुख्य अभियंता ने मामले का संज्ञान लेते हुए जल्द ही जांच रिपोर्ट तलब की है।
अगर सुभाषनगर बिजली उपकेंद्र से उपकरण कबाड़ में बेचे गए हैं तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अगर जल्द ही जांच रिपोर्ट नहीं मिलती है तो किसी अन्य अधिकारी से जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।- राजीव कुमार शर्मा, मुख्य अभियंता
ये भी पढ़ें- बरेली: SP MLA के कृषि फार्म से यूकेलिप्टिस के पेड़ काट ले गए चोर, डेढ़ महीने बाद पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
