दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच गतिरोध जारी, नहीं हुई साप्ताहिक बैठक

दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच गतिरोध जारी, नहीं हुई साप्ताहिक बैठक

नई दिल्ली। शासन के मुद्दों पर गतिरोध के बीच दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच निर्धारित साप्ताहिक बैठक शुक्रवार को नहीं हुई। उपराज्यपाल कार्यालय के सूत्रों ने कहा कि केजरीवाल शाम चार बजे होने वाली बैठक के लिए 'राजनिवास' नहीं आए और इस संबंध में उनके कार्यालय द्वारा कोई कारण नहीं बताया गया।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि यह बैठक नहीं हुई। उन्होंने इस संबंध में कोई कारण नहीं बताया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को फिनलैंड भेजने के प्रस्ताव समेत कई अन्य विषयों को लेकर दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार और उपराज्यपाल के बीच गतिरोध बना हुआ है। मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल के बीच आखिरी बैठक 13 जनवरी को हुई थी।

ये भी पढ़ें- धातुओं के पुनर्चक्रण से वाहन कलपुर्जों की लागत 30 प्रतिशत घटेगीः गडकरी

Post Comment

Comment List

Advertisement

ताजा समाचार