लक्ष्य तक पहुंचने के लिए एकाग्रता के साथ मेहनत जरूरी :राजेश 

विदाई समारोह में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मोहा मन

लक्ष्य तक पहुंचने के लिए एकाग्रता के साथ मेहनत जरूरी :राजेश 

अयोध्या, अमृत विचार। गोसाईगंज के काजीपुर गाडर स्थित एआर एकेडमिक इंटर कॉलेज में रविवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। समारोह में रुख्सार बानो को मिस फेयरवेल व दिव्यांशु पटेल को मिस्टर फेयरवेल चुना गया। 

स्कूल के प्रबंधक राजेश पटेल ने कहा कि मेहनत व लगन से ही अपने लक्ष्य तक पहुंचा जा सकता है। ऐसे में छात्र-छात्राओं को परीक्षा के दौरान ही नहीं बल्कि उसके बाद भी एकाग्रता के साथ परिश्रम करना नहीं छोड़ना चाहिए। प्रधानाचार्य सुनील वर्मा ने छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में अंशिका यादव, तृप्ति, निस्ता, पलक ,अंजलि, रिमझिम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर शिक्षक विनोद कुमार,अमरजीत, केशवराम, फुरकान, आफताब, प्रेमलता, आयुषी, सुरभि, पंकज वर्मा मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -श्रीरामचरित मानस विवाद पर चंद्रशेखर रावण ने भी दिया बयान, कहा विवादित चौपाई हटाई जाये