लखनऊ : एलडीए के खिलाफ फूटा गुस्सा, जलाया पुतला

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अमृत विचार,लखनऊ। अपार्टमेंट में मूलभूत सुविधाएं न मिलने के कारण आवंटियों का गुस्सा फूट पड़ा। लखनऊ विकास प्राधिकरण (लविप्रा) पर वादा खिलाफी का आरोप लगा बच्चे, बूढ़े व महिलाओं ने प्रदर्शन कर पुतला जलाया। जिला प्रशासन व लविप्रा के अधिकारी न पहुंचने पर नारेबाजी की। पुलिस व पीएसी ने जाकर आवंटियों को शांत कराया।

रविवार को गुडंबा थाना क्षेत्र के कुर्सी रोड स्थित सरगम, सृष्टि व स्मृति अपार्टमेंट के आवंटियों ने एकजुट होकर लखनऊ विकास प्राधिकरण के खिलाफ मोर्चा खोला। इसमें पारिजात अपार्टमेंट के आवंटी भी शामिल हुए। लाखाें रुपये के फ्लैट खरीदने के बाद मूलभूत सुविधाएं न मिलना व शिकायत के बाद समाधान न करने का आरोप लगा प्रदर्शन किया। महिलाओं, बुजुर्ग व बच्चों ने नारेबाजी की। बच्चों ने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर विरोध किया। एक घंटे से अधिक प्रदर्शन चला। फिर भी जिला प्रशासन व लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारी नहीं पहुंचे।

इधर, इंटरनेट मीडिया से जानकारी होने पर गुडंबा चौकी इंचार्ज संतोष कुमार फोर्स के साथ पहुंचे। बाद में दो कंपनी पीएसी पहुंची। फिर भी आवंटी शांत नहीं हुए। काफी समझाने पर आवंटियों ने चौकी इंचार्ज के आश्वान पर प्रदर्शन खत्म किया और सोमवार को उपाध्यक्ष को ज्ञापन देने की बात कही। इस दौरान पारिजात वेयलफेयर सोसाइटी के सचिव समर विजय सिंह, सृष्टि अपार्टमेंट की रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य विवेक शर्मा व आवंटी हेमंत गिरी, एससी पांडे, बोनल कालिंदी रस्तोगी, रुचि पांडे, कुमकुम त्रिपाठी, तनु पराशर, दिव्या मेहरोत्रा, दिव्या गोस्वामी रहे।

ये रहीं मुख्य समस्याएं

- पारिजात में फायर एनओसी व पार्किंग न होना
- लाखों के टेंडर जारी कर काम न कराना

- सभी अपार्टमेंट की रोजाना लिफ्ट खराब होना
- साफ-सफाई न होना, जगह-जगह कूड़े के ढेर

- लीकेज पाइप लाइन से जलभराव, दरारे पड़ना
- आयेदिन बच्चों व बड़ों को आवारा कुत्ते काटना

- कमरों में जगह-जगह सीलन, छत से रिसाव
- छतों पर गर्म पानी वाले सोलर पैनल खराब होना

- बिजली की मेन लाइन न होना, बदहाल पार्क
- मीटर के लिए अतिरिक्त रुपये लेना

यह भी पढ़ें : अयोध्या : हजरत अली के जन्मदिवस पर सजी महफिल, लगे हैदरी नारे

संबंधित समाचार