अयोध्या : हजरत अली के जन्मदिवस पर सजी महफिल, लगे हैदरी नारे

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

चौक मस्जिद वक्फ हसन रजा खां में शायरों ने पढ़े मौला अली की शान में कसीदे

अमृत विचार, अयोध्या। मौला ए कायनात हजरत अली अलैहिस्सलाम के जन्मदिवस के मौके पर शनिवार रात वक्फ मस्जिद हसन रजा खां चौक में रात भर महफ़िल का आयोजन किया गया। पूरी रात महफिल सजी रही। हजरत अली के मानने वालों के हैदरी नारों से आसमान गूंज उठा। शायरों ने अपने अपने अंदाज में कसीदे पढ़े जिसे सुनकर लोग खुशी में झूम उठे।

वहीं दोपहर को इमामबाड़ा जवाहर अली खां में रविवार को महफिल के बाद आयोजित किए गए दावत ए वलीमा में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। घरों में केक काटकर खुशी मनाई गई। घरों में रोशनी की गई।

पूरी मस्जिद झालरों और फूलों से सजाई गई जो लोगो में आकर्षण का केंद्र बनी रही। मस्जिद के प्रवक्ता हामिद जाफर मीसम ने बताया कि महफिल की तकरीर मौलाना मो. मोहसिन प्रिंसिपल वसीका अरबी कालेज ने व संचालन मौलाना हैदर अली ताबिश नायब पेशईमाम चौक मस्जिद ने किया।  महफिल के कनवीनर डा. हैदर मेहंदी थे।

महफिल का शुभारंभ शाजेब हैदर ने कुराने पाक की तिलावत से किया।  इरम बनारसी, सिब्तैन मेहदी शावर, जलाल हैदर, शबाब हैदर, जिना हैदर, कुमैल आबिदी, साहिल कलॉपुरी, आमीर फैजाबादी, इमरान जैदी, मो हसनैन, अली हैदर, गदीर इमाम, अर्शी मौलाई, जियारत फैजाबादी, शफक फैजाबादी, सादिक हुसैन सहित सभी शायरो ने मौला अली की शान में कसीदे पढ़े। महफिल समाप्ति पर मस्जिद के मुतवल्ली  शुजात हुसैन वसीम ने आयोजन में आए हुए सभी लोगो का शुक्रिया अदा किया।

इस मौके पर शिया धर्मगुरु मौलाना नदीम रजा जैदी, नायब इमामे जुमा मौलाना जाफर, मौलाना जफर अब्बास कुममी, मुनीर आबिदी, अहमद जमीर सैफी, मिर्जा सादिक हुसैन, जमाल, सफी हैदर, वसी हैदर गुड्डू, पार्षद रिजवान हसनैन, जावेद अबीदी, परवेज हुसैन, कामिल हसनैन, मोरे, शाहिद, शादाब हुसैन राजन, आबाद, शमीम हैदर आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : गोंडा : संत रविदास की जयंती पर विहिम ने किया खिचड़ी भोज का आयोजन

संबंधित समाचार