आप भी हैं अनिद्रा के शिकार, रोजाना पिएं चेरी का जूस, जानें इसके फायदे
आजकल के खराब लाइफस्टाइल की वजह से नींद न आने की समस्या ज्यादातर लोगों को हो जाती है। नींद न आने से सेहत पर बहुत असर पड़ता है। रात में ठीक से न सो पाने से दिनभर तनाव की स्थिति रहती है और किसी भी काम में मन नहीं लगता है। अगर आप भी अनिद्रा के शिकार हैं और रात में नींद नहीं आती है तो चेरी का जूस आपकी इस समस्या को जड़ से खत्म कर सकता है। तो चलिए इसके फायदे जानते हैं।
ये भी पढे़ं- बिना जानकारी... विटामिन-सप्लीमेंट का इस्तेमाल कहीं बन न जाए मौत का कारण
बता दें कई बार स्ट्रेस और गलत लाइफस्टाइल की वजह से भी रातभर नींद नहीं लगती है। धीरे-धीरे यह आदत बन जाती है और अनिद्रा की शिकायत होने लगती है। इससे आप बीमार भी हो सकते हैं। ऐसे में हर दिन चेरी का जूस पीना फायदेमंद हो सकता है। टुडे डॉट कॉम के एक लेख के मुताबिक, रिसर्च में दावा किया गया है कि लंबी और गहरी नींद के लिए चेरी का जूस फायदेमंद होता है।
बता दें खट्टी चेरी में अमीनो एसिड ट्रिप्टोफैन पाया जाता है। यह मेलाटोनिन के उत्पादन में काफी हेल्प करता है। मेलाटोनिन एक हार्मोन है, नींद और जागने के चक्र को आसानी से मैनेज करता है। चेरी के अलावा भी कई चीजों में ट्रिप्टोफैन पाया जाता है। बता दें चेरी का जूस पीना सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है। इससे अनिद्रा की परेशानी तो दूर होती ही है, साथ ही अच्छी और गहरी नींद में भी मदद मिलती है। एक रिसर्च में कुछ ऐसे लोगों को शामिल किया गया, जो अनिद्रा की शिकायत से जूझ रहे थे। इन सभी को सोने से पहले चेरी का जूस पीने के लिए दिया गया था। इसे पीने के बाद उन लोगों में नींद न आने की समस्या समाप्त हो गई। इसलिए अनिद्रा दूर करने के लिए चेरी का जूस काफी कारगर होता है।
बता दें चेरी का जूस सिर्फ नींद न आने की समस्या को दूर करने में ही मददगार नहीं होता है, बल्कि इसके सेवन से सूजन की परेशानी खत्म हो सकती है। इससे इम्यूनिटी भी बूस्ट होती है। याद रखें चेरी का जूस जब भी पीएं बिना शक्कर के ही पीएं। डायबिटीज के मरीजों को तो इसका खास ख्याल रखना चाहिए।
ये भी पढे़ं- सूर्य के संपर्क में आने से श्वेत लोगों को त्वचा कैंसर का अधिक खतरा, बचाव के लिए इन तरीकों को अपनाएं
