बरेली: चोर की आई शामत...खंभे से बांधकर पीटा, फिर रुपये देकर छोड़ा
बरेली, अमृत विचार। जनपद बरेली में बारादरी थाना क्षेत्र के पीलीभीत बाइपास पर आज यानि सोमवार को उस वक्त एक चोर की शामत आ गई, जब चौकीदार ने रंगे हाथों चोरी करते हुए उसे पकड़ लिया। जिसके बाद मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और चोर को खंभे से बांध दिया। बताया जा रहा है कि लोगों ने चोर की जमकर पिटाई भी लगाई। इस दौरान चोर लगातार छोड़ने की गुहार लगाता रहा, लेकिन लोग नहीं मानें।
क्या है मामला?
दरअसल, मामला सेटेलाइट पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर स्थित पेट्रोल पंप के पास का है। जहां एक क्लिनिक के बराबर में लोहे के एंगल पड़े हुए थे। इस दौरान वहां पहुंचा एक युवक मौका पाकर लोहे के कुछ एंगल उठाकर जाने लगा, लेकिन चौकीदार ने उसे देख लिया और शोर मचा दिया। जिसे सुनकर मौके पर आसपास के लोग इकट्टा हो गए और दौड़ाकर उसे पकड़ लिया। जिसके बाद लोगों ने चोर को खंभे से बांधकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान चोर ने चोरी करने की बात भी कबूल कर ली।
साथ ही बीमार बीवी और बच्चे की दुहाई देते हुए छोड़ने की गुहार लगाता रहा। जिससे वहां मौजूद कुछ लोगों को चोर पर रहम आ गया और उसे छोड़ दिया गया। साथ ही लोगों ने कुछ रुपये भी दिए। हालांकि इस बीच किसी ने भी घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी।
ये भी पढ़ें- बरेली: बिना अनुमति के किया बेसमेंट का निर्माण तो माना जाएगा अवैध खनन, पड़ेगा जुर्माना
