पीलीभीत: वाणिज्य बंधु बैठक स्थगित पर व्यापारियों ने जताई नाराजगी, सौंपा ज्ञापन
पीलीभीत, अमृत विचार। सोमवार को व्यापार बंधु की मासिक बैठक गोमती सभागार में होना तय थी। सूचना के आधार पर सभी व्यापारी एकत्रित हुए। लेकिन जिलाधिकारी/अपर जिलाधिकारी के न पहुंचने पर बैठक को अचानक स्थगित कर दिया गया। जिसका व्यापारियों ने कड़ा विरोध जताया। सभी व्यापारियों ने भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल की अध्यक्षता में जीएसटी नोडल अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
शासन के आदेश पर प्रशासन व जिला स्तर पर व्यापारियों के साथ उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए हर माह वाणिज्य बंधु बैठक का आयोजन किया जाता है। बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की जाती है। सोमवार को अपराह्न तीन बजे जीएसटी विभाग द्वारा आयोजित की गई व्यापार बंधु बैठक में सभी व्यापारीगण गोमती सभागार पहुंचे। करीब साढ़े चार बजे तक अधिकारियों का इंतजार किया।
इसके बाद अचानक बैठक को स्थगित कर दिया गया। इससे आक्रोश में आए व्यापारियों ने जीएसटी नोडल अधिकारी हिम्मत सिंह को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा कि इस तरह का व्यवहार व्यापारियों के साथ अशोभनीय है। इसकी सभी व्यापारी कड़ी भर्त्सना करते हैं। इस दौरान व्यापारी सुधीर कुमार सिंह, पीयूष अग्रवाल, सईद अहमद, संजीव मिश्रा, प्रियांश अग्रवाल, शांतनु कंचन आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: जहानाबाद में सक्रिय हुए गोमांस तस्कर, रहपुरा के खेत में मिले अवशेष
