ICC Awards : शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज ICC Player of the Month के लिए नामांकित, कीवी खिलाड़ी भी रेस में
दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने जनवरी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार के लिए भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को नामांकित किया है। इसके अलावा यह अवॉर्ड न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज़ डेवोन कॉनवे भी जीत सकते हैं। तीसरे प्लेयर के तौर पर आईसीसी ने उनका नाम लिस्ट में शामिल किया है।आईसीसी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। भारतीय प्रतिभावान बल्लेबाज गिल ने जनवरी में नायाब प्रदर्शन करते हुए तीन शतक और एक दोहरा शतक जमाया। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में दोहरा शतक जमाने के बाद अगले दो मैचों में क्रमशः 40 नाबाद और 112 रन बनाये और तीन मैचों की एकदिवसीय शृंखला में सर्वाधिक रन (360) बनाने के बाबर आज़म के रिकॉर्ड की बराबरी की थी।
🇮🇳 🇳🇿 🇮🇳
— ICC (@ICC) February 7, 2023
Three incredible performers have made the shortlist for ICC Men's Player of the Month for January 2023 👌
एकदिवसीय क्रिकेट में अपना लोहा मनवाने के बाद गिल ने न्यूजीलैंड टी20 सीरीज में भी सैकड़ा जमाया। श्रीलंका के खिलाफ तीनों टी20 मुकाबलों में औसत प्रदर्शन के बाद गिल कीवी टीम के विरुद्ध भी शुरुआती दो मैचों में ज्यादा कुछ नहीं कर सके। उन्होंने हालांकि तीसरे और अंतिम निर्णायक टी20 में 63 गेंदों पर 126 रन की विस्फोटक पारी खेलकर आलोचकों का मुंह बंद कर दिया। दूसरी ओर, जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में भारतीय गेंदबाजी की अगुवाई करने वाले मोहम्मद सिराज इस महीने एकदिवसीय क्रिकेट में नंबर एक गेंदबाज बन गये।
सिराज ने साल के पहले महीने में ही पांच मैच खेलकर 38.4 की औसत से 14 विकेट लिये, जिसने उन्हें आईसीसी की वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंंचा दिया। जनवरी में सिराज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन टीम श्रीलंका के खिलाफ रहा, जब उन्होंने तीसरे वनडे में सिर्फ 32 रन देकर चार विकेट चटकाये। आईसीसी ने दोनों भारतीय क्रिकेटरों के अलावा न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज को भी इस पुरस्कार के लिये नामांकित किया है।
