मुरादाबाद: हादसे में बाल-बाल बचे सांसद डॉ. एसटी हसन, उनकी पत्नी समेत तीन घायल
मुरादाबाद, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के सांसद डा. एसटी हसन दिल्ली जाते समय हादसे का शिकार हो गए। हालांकि वह और उनकी पत्नी बाल बाल बच गए। हादसा उनकी गाड़ी के टायर फटने से होना बताया जा रहा है।
पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष डीपी यादव ने बताया कि सोमवार की रात सांसद अपनी पत्नी के साथ निजी गाड़ी से दिल्ली जा रहे थे। रास्ते में अक्षरधाम मंदिर के पास गाड़ी का टायर फटने से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। लेकिन, सांसद डॉ. एसटी हसन और उनकी पत्नी सुरक्षित और सकुशल हैं।
कहा कि यह ईश्वर की कृपा है। वहीं सांसद ने एक वीडियो ट्विटर पर शेयर कर घटना के बाद खुद और अपनी पत्नी के सुरक्षित होने की जानकारी देकर अल्लाह का शुक्रिया अदा किया। हादसे की जानकारी होते ही पार्टी के पदाधिकारियों और उनके शुभचिंतकों ने फोन कर उनका हालचाल लिया।
देहात विधानसभा क्षेत्र के सपा विधायक नासिर कुरैशी का कहना है कि मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी मिलने पर सांसद को कई बार फोन किया। लेकिन, अभी बात नहीं हो पाई है। वह भी उनसे मिलकर उनकी खैरियत जानेंगे।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : मांगों के लेकर राष्ट्रीय लोक दल ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, दी चेतावनी
