अलाया अपार्टमेंट कांड : आरोपित फहद यजदान की गिरफ्तारी पर रोक
अमृत विचार,लखनऊ। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने अलाया अपार्टमेंट गिरने के मामले के अभियुक्त फहद याज़दानी को बड़ी राहत देते हुए, उसकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। यह आदेश न्यायमूर्ति एआर मसूदी की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने फहद याजदान की याचिका पर पारित किया है। याचिका में याची ने अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को चुनौती दी है। न्यायालय ने याचिका पर राज्य सरकार से जवाब भी तलब किया है।
यह भी पढ़ें : लखनऊ : 'जाम' में जाम छलका रहे युवक, वीडियो वायरल
