अयोध्या: तीनों पथ पर सुस्त निर्माण देख बिफरे लोनिवि मंत्री, डेडलाइन से पहले काम निपटाने के दिए निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या में सड़क चौड़ीकरण के कार्यों में सुस्ती देख प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद का पारा हाई हो गया। जितिन प्रसाद ने रामपथ, भक्ति पथ और जन्म भूमि पथ का निरीक्षण किया। जब उन्हें पता चला कि  अभी महज 20 प्रतिशत ही कार्य हुआ है तो उन्होंने कहा कि इन तीनों पथ को तैयार करने की डेडलाइन दिसंबर 2023 है, लेकिन उसके पहले कार्यों को पूरा कर लें। इसके लिए दिन-रात कार्य कराया जाए।

मंत्री जितिन प्रसाद बुधवार को अयोध्या दौरे पर पहुंचे थे। उन्होंने सबसे पहले रामलला और हनुमानगढ़ी में दर्शन- पूजन किया। इसके बाद वह तीनों पथों का स्थलीय निरीक्षण करने निकले। कार्यों में लापरवाही दिखने पर उन्होंने निर्माण विभाग और कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को प्रत्येक माह की वर्किंग और प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

जितिन प्रसाद ने बताया कि सरकार की प्रथम प्राथमिकताओं में भगवान राम की नगरी और करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र है। हम लोगों का सौभाग्य है कि ऐसे पुनीत कार्य में भी योगदान देने का अवसर मिला है। पूरी मुस्तैदी, तीव्रता व गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए तय समय सीमा पर अयोध्या नगरी का विकास कराएं।

यह भी पढ़ें:-UP : G-20 मीटिंग्स और ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए पुलिस की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था

संबंधित समाचार