अयोध्या: किसी भी दशा में परीक्षा से वंचित नहीं किए जा सकेंगे परीक्षार्थी
अयोध्या, अमृत विचार। माध्यमिक शिक्षा परिषद से संचालित वर्ष 2023 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा 16 फरवरी से प्रारंभ होकर चार मार्च को सम्पन्न होगी। जनपद के 133 केंद्रों पर 83751 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। यूपी बोर्ड ने सभी केन्द्र व्यवस्थापकों व प्रधानाचार्यों को यह निर्देश दिए हैं कि किसी भी अर्ह छात्र-छात्राओं को किन्हीं कारणों से परीक्षा से वंचित नहीं किया जा सकता है।
यह भी निर्देश हैं कि जिन परीक्षार्थियों के परीक्षा आवेदन में जेंडर कोड होने के कारण निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर आवंटित नहीं हुए हैं उन विद्यालयों के प्रधानाचार्य की सूचना पर रिकार्ड से मिलान करते हुए केन्द्र व्यवस्थापक अपने स्तर से संशोधन कर लें। यदि किसी परीक्षार्थी के पास विद्यालय का पंजीकरण कार्ड उपलब्ध नहीं है, तो उन विद्यालय के कक्षा 9 व 11 के ऑनलाइन नामावली के आधार पर मिलान कर परीक्षा में शामिल कराना होगा।
जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया गया है कि परीक्षा केन्द्र पर फर्नीचर, प्रकाश, बिजली आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। परीक्षा अवधि में किसी भी विसंगति के लिए केन्द्र व्यवस्थापक स्वयं उत्तरदायी होंगे।
जिला मुख्यालय पर लाइव टेलीकास्ट होगी पूरी परीक्षा
परीक्षा केन्द्र पर लगे सीसीटीवी अनिवार्य रूप से 24 घण्टे क्रियाशील रहेंगे। परीक्षा का परीक्षा केन्द्र से जनपद मुख्यालय पर सीधे लाइव टेलीकास्ट होगा। राजकीय इण्टर कॉलेज अयोध्या में लगे कम्प्यूटर पर सभी 133 केन्द्रों की गतिविधियों का सीधा प्रसारण दिखेगा। परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा के बाद सीसीटीवी विद्यालय बन्द होते ही बंद नहीं होंगे बल्कि 24 घंटे ऑन रहेंगे।
डीआईओएस कार्यालय से कक्ष निरीक्षकों का परिचय पत्र वितरण कल से
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षा में कक्ष निरीक्षक नियुक्त किए शिक्षकों का परिचय पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से बांटा जाएगा। डीआईओएस कार्यालय के परीक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कक्ष निरीक्षकों को परिचय पत्रों का वितरण 10 फरवरी को किया जाएगा। जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए माध्यमिक विद्यालयों के करीब चार हजार और परिषदीय स्कूलों के करीब 2000 शिक्षकों को कक्ष निरीक्षक बनाया गया है।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: कम्युनिटी हेल्थ अफसरों को वितरित किया लैपटॉप
