बरेली: आगामी शिवरात्रि पर्व को लेकर अधिकारियों ने शहर का लिया जायजा, भारी पुलिस बल रहा मौजूद

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। अधिकारियों ने आगामी शिवरात्रि महापर्व पर सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए शहर के प्रमुख चौराहों पर जाकर भ्रमण कर हालातों का जायजा लिया। इसके साथ ही लखनऊ में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर भी बाजार में स्थिति का जायजा लिया। बता दें बरेली में भी इन्वेस्टर्स समिट का 10 तारीख को आयोजन होने जा रहा है।

ये भी पढे़ं- बरेली: शहर से लेकर देहात तक हटेंगे जर्जर और झूलते बिजली के तार, विभाग करा रहा सर्वे

इस बारे में एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया आगामी महाशिवरात्रि पर्व को लेकर शहर का जायजा लिया गया। इस दौरान चौकी चौराहे से लेकर पटेल चौक, रोडवेज से कालीबाड़ी, शहामतगंज, बारादरी, ईट पजाय से सैटेलाइट चौराहे तक फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान आईजी राकेश कुमार सिंह, डीआईजी/ एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया, एसपी सिटी राहुल भाटी, सीओ श्वेता कुमारी यादव समेत भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

ये भी पढे़ं- बरेली: पुलिस ने कर ली मेरी बाइक चोरी, युवक ने लगाए गंभीर आरोप

 

संबंधित समाचार