संभल: चोरों ने किराने की दुकान पर बोला धावा, आठ लाख की नकदी उड़ाई
चन्दौसी, अमृत विचार। बड़ा बाजार क्षेत्र में चोरों ने मकान की तीसरी मंजिल पर जीने की दीवार में कूमल लगाकर दुकान से आठ लाख रुपये की नकदी चोरी कर ली। दुकानदार ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर कार्यवाही की मांग की है।
मोहल्ला डिस्पेंसरी रोड निवासी अजय अग्रवाल की बड़ा बाजार में किराने की दुकान है। वह गुरुवार रात आठ बजे दुकान बंद करके घर चले गए। सुबह करीब नौ बजे दुकान का ताला खोला तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। यह देखकर उनके होश उड़ गए। अजय दूसरी मंजिल पर देखा तो वहां खाली गल्ला पड़ा था। इसके बाद वह तीसरी मंजिल पर पहुंचे तो जीने में कूमल लगा हुआ था। चोर दुकान से सामान नहीं ले गए। लेकिन नकदी लेकर फरार हो गए।
चोर दुकान के एक गल्ले से दो लाख व दूसरे गल्ले से छह लाख रुपये चुरा ले गए। दुकानदार ने बताया कि किसी को भुगतान करने के लिए रकम रखी थी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली। वहीं पुलिस व दुकानदारों दोनों तीसरी मंजिल पर चोरों के पहुंचने पर सवाल उठाया है। तीसरी मंजिल पर आने जाने का कोई रास्ता नहीं है। उपनिरीक्षक बाबूराम मौके पर पहुंचे और उन्होंने कार चोर ऊपर कैसे आए इस बारे में जानकारी जुटाई। उन्होंने आसपास के मकानों की छतों पर जाकर देखा।
वहीं शहर में लगातार हो चोरी की वारदातों से नागरिक में डर का माहौल है। बुधवार रात भी चोरों ने मोहल्ला गोलागांज में परवेज के घर से तीन लाख के जेवर व दो लाख की नकदी चोरी की थी। सात फरवरी को मोहल्ला लक्ष्मणगंज में लाइट वाले के घर से चोर हजारों रुपये की चोरी कर ले गए। पुलिस ने वारदातों का खुलासा नहीं कर सकी है। जिससे नागरिकों में रोष है।
घंटा घर पुलिस चौकी से कुछ दूर ही है किराने की दुकान
चन्दौसी। चोरों ने गुरुवार रात जिस किराने की दुकान को निशाना बनाया है वह घंटाघर पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर ही है। वहीं बड़ा बाजार में रात भर आवाजाही रहती है। शहर का मुख्य बाजार होने के कारण दुकानदारों ने चौकीदार भी रखा है। इसके बाद भी चोरों ने वारदात को अंजाम दे दिया।
यह भी पढ़ें- संभल : योगी के राज्य मंत्री का अजीबोगरीब बयान, कहा- गाय के गोबर में लक्ष्मी का वास, गोमूत्र में बसती है गंगा
