बरेली: स्ट्रांग रूम के डबल लॉक में कैद हुए प्रश्नपत्र

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के सभी विषयों के प्रश्नपत्र पहुंचे, सीसीटीवी और पुलिस की कड़ी सुरक्षा में रखे गए प्रश्नपत्र

बरेली, अमृत विचार : यूपी बोर्ड परीक्षाओं को शुरू होने में सिर्फ पांच दिन शेष रह गए हैं। परीक्षा की तैयारियां भी लगभग पूरी हो चुकी हैं। परीक्षा से पूर्व माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से भेजे गए इंटरमीडिएट और हाईस्कूल के प्रश्नपत्र पहुंच गए हैं। प्रश्नपत्रों को जीआईसी में बने स्ट्रांग रूम के डबल लॉक में सुरक्षित रखवा दिया गया है।

ये भी पढ़ें - बरेली: संस्कृत कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर में आसानी से स्वीकार होने वाली भाषा

डीआईओएस सोमारू प्रधान ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के अंतर्गत होने वाले सभी विषयों के प्रश्नपत्र पहुंच गए हैं। प्रश्नपत्रों को कॉलेज में स्ट्रांग रूम में डबल लॉक युक्त आलमारी में 24 घंटे सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया है। इसके साथ ही प्रश्नपत्रों की सुरक्षा में पर्याप्त पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया गया है।

दो दिन बाद प्रश्नपत्रों का वितरण कार्य शुरू कराया जाएगा। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू हो रही हैं। परीक्षा के लिए जिले में कुल 130 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा को लेकर कापियां पहले ही आ चुकी हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच प्रश्नपत्र दोपहर करीब 1 बजे डीसीएम से राजकीय इंटर कॉलेज आए। इस दौरान डीआईओएस और विभागीय कर्मी भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - बरेली: हिंसक कुत्तों का आतंक जारी, पांच वर्षीय मासूम को नोच डाला

संबंधित समाचार