लखनऊ : 'टी -20' को जीरो वेस्ट मैच बनाने के लिए नगर निगम सम्मानित
अमृत विचार, लखनऊ। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 29 जनवरी को इकाना स्टेडियम में खेले गए टी 20 मैच को जीरो वेस्ट व सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री मैच बनाने के लिए नगर निगम को सम्मानित किया गया है। मैच देखने आए दर्शकों को पर्यावरण एवं स्वच्छता के प्रति जागरुक करने और सिंगल यूज प्लास्टिक और पॉलीथिन का उपयोग न करने के लिए नगर निगम ने जागरूकता संदेश जगह-जगह पर लगाये थे।
टीम इंडिया और टीम न्यूजीलैंड के स्टैड के पास ही जीरो वेस्ट इवेंट से जुड़े सेल्फी कटआउट भी स्थापित किये थे। आयोजन को जीरो वेस्ट बनाये जाने के लिए क्रिकेट मैच के दौरान उत्सर्जित सूखे कचरे को 11 तरह से पृथक-पृथक करने के बाद रिसाइकलर्स को भेजा गया। गीले कचरे को एकत्रित करने के बाद आर्गेनिक वेस्ट कर्न्वटर के माध्यम से प्रसंस्करण किया गया। जल संरक्षण के प्रति भी शहरवासियों को जागरूक किया गया।
यह भी पढ़ें : बहराइच : घर के बाहर खेल रहे बालक पर तेंदुए का हमला
