लखनऊ : लजीज व्यंजनों के साथ गुलजार हुई चटोरी गली

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अमृत विचार, लखनऊ। लजीज व्यंजनों की खुशबू के साथ चटोरी गली (आशा ज्योति लेन) गुलजार हो गई। जहां, रात तक लोगों का आना-जाना लगा रहा। परिवार के साथ लोगों ने लुत्फ उठाया।

जी-20 व इन्वेस्टर्स समिट के दौरान चटोरी गली आगंतुक के लिए गुलजार हो गई। रविवार को पहला दिन रहा। जहां शाम से रात तक लोगों का आना-जाना रहा। दुकान, रेस्टोरेंट, स्टाल आदि पर साज-सज्जा ने लोगों को आकर्षित किया। छप्पन भोग का मलाई मक्खन व इमरती, शर्मा की चाय-बंद मक्खन, मेहरोत्रा का पान, जीपीओ वाले दही बड़े, बनारस का मशहूर बाटी-चोखा, ओपन एयर और ऊर्फी की नॉनवेज डिश आदि लजीज व्यंजनों की खुशबू लोगों की खींचती रही। अन्य विशेष खाने-पीने के इंतजाम किए गए।

लोगों ने विभिन्न स्थलों का भ्रमण कर तरह-तरह के प्रसिद्ध व्यंजन खाए। 18 फरवरी तक इसी तरह चटोरी गली गुलजार रहेगी। जहां शाम 4 से रात 10 बजे तक लोग लुत्फ उठाएंगे। जी-20 में आने वाले मेहमान स्मारक समिति, हजरतगंज, बड़ा इमामबाड़ा समेत अन्य स्थलों का निरीक्षण करेंगे। उनके लिए भी यह चटोरी गली खास होगी। यहां अधिकारियों व कर्मचारियों की 14 सदस्यीय टीम गठित की गई है।

यह भी पढ़ें : बहराइच : तीमारदार से मोबाइल चोरी कर भाग रहे चोर को पकड़ा

संबंधित समाचार