लक्ष्मण का कोई योगदान नहीं, लखनऊ राजा लाखन पासी की धरती है, बोले- स्वामी प्रसाद मौर्य

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। रामचरितमानस पर विवादित बयान देकर चर्चा में आए समाजवादी पार्टी के नेता और एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य का एक तरफ जहां हिंदू संगठन के लोग और भाजपा कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं तो वहीं उनकी पार्टी में भी उनके खिलाफ आवाज उठने लगे हैं। लेकिन इन सबके बीच एक बार फिर से स्वामी प्रसाद ने लखनऊ का नाम बदले जाने के मामले पर अलग राग छेड़ दिया है।  

लखनऊ का नाम बदले जाने को लेकर अब स्वामी प्रसाद मौर्य ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि लखनऊ राजा लाखन पासी की धरती रही है। उनकी राजधानी रही है। लखनऊ का नाम लाखन पासी की पत्नी लखनावती के नाम पर रखा गया था। लक्ष्मण का लखनऊ में कोई योगदान नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर लखनऊ का नाम बदलना है तो राजा लाखन पासी के नाम पर रखिए क्योंकि लक्ष्मण का कोई योगदान नहीं है।

यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट पर साधा निशाना
यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट पर निसाना साधते हुए सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि इससे पहले भी प्रदेश में इंवेस्टर्स समिट हुई हैं। सरकार को बताना चाहिए कि अब तक कितना निवेश जमीन पर उतरा और कितने नौजवानों को रोजगार मिला। उन्होंने कहा कि आज नौजवान बेरोजगारी का दंश झेल रहा है। ये जनता की आंखों में धूल झोंकने वाला है।

यह भी पढ़ें:-UP Board Exam: कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा केंद्रों पर पर पहुंचे प्रश्न पत्र

संबंधित समाचार