जानिए कौन हैं IPS वृंदा शुक्ला? जिन्होंने अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत को करा दिया Arrest, सोशल मीडिया पर बनीं Trending Personality

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। पूर्व विधायक और माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक की विधायक बेटे अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत बानो को भी पुलिस ने पति से चित्रकूट जेल में अवैध तरीके से के आरोप में अरेस्ट किया है। अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत  पर आरोप है कि वो रोज जेल में अपने पति से मिलने जाती थीं और 4 से 5 घंटे वहीं बिताती थीं।

वहीं इस मामले में कार्रवाई करने वाली IPS वृंदा शुक्ला चर्चा में हैं। जानकारी के मुताबिक वृंदा शुक्ला चित्रकूट के डीएम अभिषेक आनंद के साथ अचानक जेल में पहुंची थीं। इसके बाद जो हुआ वह देशभर में वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर लोग IPS वृंदा शुक्ला के बारे में सर्च कर रहे हैं।

cats ips

 दरअसल, चित्रकूट जेल में बंद सुभासपा के विधायक और माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत बानो उनसे मिलने के लिए कई दिनों से जेल जाती थीं। वो जेल में बिना किसी लिखा पढ़ी के मोबाइल फोन और दूसरे आपत्तिजनक सामानों के साथ अंदर जाती था और 4-5 घंटे समय बिताती थी। जैसे ही इस पूरे मामले का पता चला तो IPS वृंदा शुक्ला ने छापा मारा और छापे के दौरान उन्होंने वर्दी की जगह सादा लिबास पहन रखा था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस औचक निरीक्षण की किसी को भनक ना लगे इसके लिए उन्होंने प्राइवेट गाड़ी से जिला कारागार तक पहुंचीं थीं।

 बता दें कि वृंदा शुक्ला यूपी के चित्रकूट जिले की पुलिस कप्तान हैं। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर वृंदा शुक्ला की काफी चर्चा है। कोई उनके साहस भरे काम को सराह रहा है तो कोई उनके बातचीत के लहजे की तारीफ कर रहा है। 

cats00

निजी कहानी बिल्कुल फिल्मी है
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएस वृंदा शुक्ला की निजी कहानी बिल्कुल फिल्मी है। आईपीएस वृंदा हरियाणा के अंबाला की रहने वाली हैं और उन्होंने अपने बचपन के दोस्त अंकुर अग्रवाल से शादी की है। खास बात यह है कि दोनों सिविस सर्विस पास आउट हैं और दोनों आईपीएस हैं।  

यह भी पढ़ें:-आगि लगा दीहिन, हाय दैया ...मम्मी हमारी जलिके खतम होई गई, कानपुर देहात अग्निकांड का यह Viral Video देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

संबंधित समाचार