आगि लगा दीहिन, हाय दैया ...मम्मी हमारी जलिके खतम होई गई, कानपुर देहात अग्निकांड का यह Viral Video देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कानपुर देहात। यूपी के कानपुर देहात की मैथा तहसील में सोमवार को अवैध कब्जा हटाने गये प्रशासनिक अधिकारियों के विरोध के दौरान मां-बेटी ने खुद को झोपड़ी में कैद कर लिया। कुछ समय बाद उसमें आग लग गई। आग की चपेट में आकर मां-बेटी की मौत हो गयी। घटना से नाराज ग्रामीणों ने एसडीएम के साथ प्रशासनिक अफसरों और पुलिस की टीम को दौड़ा लिया।

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है इसमें एक महिला चीत्कार करती सुनाई देती है। वीडियो को मृतक महिला के बेटे के शूट किए जाने की बात कही जा रही है। इसमें मोबाइल फोन पर किसी अन्य संबंधी से बात करती महिला झोपड़ी में जिंदा जली दो लाशों को देखते हुए कहती है, 'हाय दैया... मम्मी हमारी, खुद की जलिके खतम होई गई। मम्मी जल गई।' मम्मी जी-मम्मी जी कहती वह महिला चीत्कार करती दिखती हैं। आसपास खड़ी अन्य महिलाएं इस वीभत्स दृश्य को देखते हुए दैय्या रे कहती सुनाई देती हैं। महिला कहती सुनाई देती है, आगि लगा दीहिन। 

इस दौरान महिला के पति एक चारपाई पर बैठे दिखते हैं। उनका चेहरा भी झुलसा दिखता है। हर कोई उन्हें सांत्वना देता दिखाई देता है। वहीं, एक अन्य वीडियो में एक लड़का कहता सुनाई देता है, 'भैया देखो, मेरी मम्मी जल रही हैं। ये सब गाड़ी छोड़कर भी चले गए हैं।' परिवारजनों की ओर से आग लगाए जाने के दौरान महिला और लड़की को रोकने की कोई बात सामने नहीं आई है। 

वहीं, इस दौरान प्रशासनिक टीम की ओर से आग बुझाए जाने को लेकर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने का भी मामला उठ रहा है। झोपड़ी में पोलोथीन शीट लगे होने के कारण तेजी से आग फैली और देखते ही दोनों जल गए। वहीं इस मामले में एसडीएम मैथा, एसओ रूरा समेत 50 से अधिक लोगों पर हत्या, जानलेवा हमला समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े है। शव मौके पर ही जले पड़े है। गांव में आक्रोश को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। डीएम एसपी परिजन को समझाने की कोशिश कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:-Kanpur Dehat: अवैध अतिक्रमण हटवाने में मां-बेटी की जिंदा जलकर मौत, तहसील प्रशासन व लेखपाल पर आग लगाने का आरोप
 

संबंधित समाचार