बरेली: स्मार्ट सिटी...जहां झूले रहे तार, हर पल खतरे में जिंदगी
बाकरगंज में बल्लियों के सहारे तार, शिकायत पर भी सुनवाई नहीं
बरेली, अमृत विचार। स्मार्ट सिटी में बिजली व्यवस्था लचर है। बाकरगंज में बल्लियों के सहारे तार हैं, जो झूल रहे हैं। लोग खतरे के बीच रहने को मजबूर हैं। शिकायत के बाद भी जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। मंगलवार को नाराज क्षेत्र के लोगों ने जमकर हंगामा किया। उनका कहना है कि शिकायत के बाद भी उनकी समस्या का निदान नहीं किया जा रहा है। हादसे का डर बना हुआ है।
यह भी पढ़ें- बरेली: अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर स्वास्थ्य विभाग ने की छापेमारी, एक पर लटका मिला ताला
किला क्षेत्र के मेहंदी मियां मजार रोड बाकरगंज पर बिजली के तार बल्लियों पर लटक रहे हैं, जिससे क्षेत्र में हादसे का डर रहता है। लोगों का कहना है कि बिजली विभाग के अधिकारियों से खंभे लगवाने को कहा जा चुका है, मगर अभी तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है।
मोहल्ले की नूरजहां ने बताया कि कुछ दिन पहले करंट से एक भैंस की मौत हो गई थी। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे धरने देंगे। समाजसेवी नदीम शम्सी का कहना है कि कई स्थानों पर बल्ली के सहारे तार खींचे हुए हैं। अभी तक खंभे नहीं लग पाए हैं। बारिश में ऐसे स्थानों पर करंट दौड़ने की आशंका बनी रहती है।
यह भी पढ़ें- बरेली: सुभाष नगर में शेर सिंह बिल्डिंग का नगर निगम ने गिराया जर्जर छज्जा
