शाहजहांपुर: डंपर की चपेट में आने मासूम बच्चे सहित दंपति घायल
गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती
शाहजहांपुर/तिलहर, अमृत विचार: लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाइवे पर थाना तिलहर क्षेत्र में स्थित नगरिया मोड़ के पास कॉल बनकर अचानक तेज रफ्तार दौड़े मिट्टी से भरे डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार दंपति और छह वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। तीनों घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मंगलवार दोपहर को नगरिया मोड़ तिराहे पर शाहजहांपुर की तरफ से रिंग रोड पर बाइक से दंपति तिलहर जा रहे थे। छह वर्षीय पुत्र शौर्य को आगे टंकी पर बिठा रखा था, तभी नगरिया मोड़ पर साइड में खड़ा डंपर अचानक तेज रफ्तार चल दिया, जिससे संतुलन खोकर बाइक डंपर की चपेट में आ गई।
बाइक सवार तीनों गिरकर डंपर के पहिए और बोनट के बीच फंस गए। गनीमत रही कि चालक ने डंपर रोक दिया। राहगीरों ने तीनों को किसी तरह निकाला। बाइक चालक इंदेपुर गांव निवासी 50 वर्षीय ओमप्रकाश, उनकी पत्नी 45 वर्षीय पत्नी और 6 वर्षीय पुत्र शौर्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना के बाद मौके पर एकत्र हुए राहगीरों में से किसी ने मोबाइल कॉल करके सरकारी एंबुलेंस बुला ली, जिससे सभी घायलों को लाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी सुखेंद्र सिंह डंपर को अपने कब्जे में ले लिया है।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: शिष्या से रेप का मामला एमपीएमएलए अपर कोर्ट में ट्रांसफर
