अयोध्या: ओडीएफ घोषित गांवों की होगी जांच, अफसर जानेंगे 'सच', 100 ग्राम पंचायतों में 150 गांवों का होगा सत्यापन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। जिले में ओडीएफ घोषित गांवों की जांच की जाएगी और वहां की स्थिति पता लगाई जाएगी कि धरातल पर हालात क्या हैं। इसके लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इन्हें ओडीएफ घोषित गांवों का सत्यापन करके अपनी रिपोर्ट पंचायती राज विभाग को देनी है।

सरकार की योजना के तहत गांवों को ओडीएफ घोषित किया जा रहा है। इस योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2021- 22 में जिले की 100 ग्राम पंचायतों की 155 राजस्व गांव को ओडीएफ प्लस घोषित किया गया है। इन गांवों में कामकाज कराया गया। अब इन गांवों में कामकाज की जांच की जाएगी। 

जिला स्तर पर जांच कराए जाने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है और इन्हें अलग-अलग गांव में जाकर तकनीकी सत्यापन की जिम्मेदारी दी गई है। एक गांव में दो अधिकारियों को लगाया गया है। एक अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है जबकि तकनीकी अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। 

इन कामों की स्थिति जांचने के लिए कुल 27 अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है। एक  सप्ताह के अंदर गांवों में जाकर वहां की स्थिति का सत्यापन कर जांच रिपोर्ट जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय में देंगे। सीडीओ अनीता यादव ने बताया कि जांच शुरू करा दी गई है। 

मुख्य रूप से इन पर होगी नजर
-सभी परिवारों में शौचालय की सुविधा हो
-विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों, पंचायत घरों में महिला व पुरुष शौचालय अलग-अलग हो
-गांव में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की व्यवस्था हो 
-गांव में तरल अपशिष्ट प्रबंधन की व्यवस्था हो

यह भी पढ़ें:-रायबरेली: चौपाल में कांग्रेस नेता ने बताई भारत जोड़ो यात्रा की उपलब्धियां

संबंधित समाचार