शाहजहांपुर: बिजनौर के युवक का शव बस अड्डे पर संदिग्धवस्था में मिला

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। सदर बाजार थाना क्षेत्र में रोडवेज बस अड्डे के सामने एक युवक को लोगों ने बेहोशी की हालत में पड़ा देखा। जिसकी सूचना थाने पर दी। पुलिस मौके पर पहुंची और उसे लेकर जिला अस्पताल गई। डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उकी जेब से डायरी और आधार कार्ड मिला। डायरी में घर का फोन नंबर था। पुलिस ने परिवार वालों को फोन पर सूचना दी। बुधवार की सुबह परिवार वाले थाना सदर बाजार पहुंचे। पुलिस ने मोबाइल पर फोटो दिखाया तो राकेश कुमार ने बताया कि उसके बेटे का शव है।

मृतक का नाम 32 वर्षीय अवनीश कुमार निवासी चांदपुर जिला बिजनौर है। पुलिस ने उसके बारे में जानकारी की। प्रभारी निरीक्षक अमित पांडे ने बताया कि परिवार वालों का कहना है कि नशेड़ी था और इधर-उधर मजदूरी करता था। मंगलवार की सुबह घर से काम करने के लिए कहकर निकला था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आशंका व्यक्त की जा रही है कि उसकी हार्ट अटैक से मौत हुई है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: डंपर की चपेट में आने मासूम बच्चे सहित दंपति घायल

संबंधित समाचार