कोरोना पर मोदी का नया मंत्र, संक्रमित से मिले लोगों की जल्द करें जांच
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस के संक्रमण से सबसे अधिक ग्रस्त राज्यों में शामिल बिहार, गुजरात, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना में नमूनों की जांच बढ़ाने पर जोर देते हुए इस महामारी से लड़ने के लिए संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले लोगों की जल्द से जल्द जांच करने का …
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस के संक्रमण से सबसे अधिक ग्रस्त राज्यों में शामिल बिहार, गुजरात, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना में नमूनों की जांच बढ़ाने पर जोर देते हुए इस महामारी से लड़ने के लिए संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले लोगों की जल्द से जल्द जांच करने का नया मंत्र दिया।
प्रधानमंत्री ने कोरोना महामारी का सबसे अधिक प्रकोप झेल रहे दस राज्यों गुजरात, तेलंगाना, आन्ध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, पंजाब, बिहार और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के साथ आज मौजूदा स्थिति की समीक्षा और भविष्य की रणनीति पर चर्चा की। कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री ने राज्य का प्रतिनिधित्व किया।
वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से हुई बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डा. हर्षवर्धन और गृह राज्यमंत्री ने हिस्सा लिया। मोदी ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सभी संबंधित पक्षों के सहयोग तथा टीम की तरह काम करने की सराहना की और प्रतिकूल परिस्थितियों में इस चुनौती का मुकाबला करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों की विशेष रूप से प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों में से 80 प्रतिशत इन राज्यों में हैं और यदि इन राज्यों में कोरोना को हरा दिया जाता है तो देश इस महामारी से जीत सकता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार, गुजरात, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना नमूनों की जांच की संख्या बढाए जाने की सख्त जरूरत है।
उन्होंने कहा कि नियंत्रण, संपर्क में आये लोगों का पता लगाना और निगरानी इस लड़ाई में सबसे कारगर हथियार है। आरोग्य सेतु ऐप की उपयोगिता का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि यदि हम शुरूआती 72 घंटे में संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये लोगों का पता लगा लेते हैं तो वायरस के संक्रमण के प्रसार पर रोक लगायी जा सकती है। उन्होेंने कहा कि इस नये मंत्र का पालन हाथ धोना, मास्क पहनना और दो गज की दूरी बनाये रखने जैसे पहले से लागू मंत्रों की तरह किया जाना चाहिए।
