जिम्स यूपी का पहला ऐसा संस्थान बन गया है जहां पूर्व सैनिकों को बेनकदी चिकित्सा मिलेगी: ब्रजेश पाठक

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नोएडा। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा है कि गौतमबुद्ध नगर जनपद स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) प्रदेश का पहला और देश का दूसरा ऐसा संस्थान बन गया है जहां पर पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों को बेनकदी (कैशलेस) चिकित्सा सुविधा मिलेगी। वह बुधवार को जिम्स के आठवें स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। 

उन्होंने इस अवसर पर ‘बीएसएल-3 लैब’ का उद्घाटन किया। इस लैब में तीव्र संक्रामक बैक्टीरिया या वायरस की जांच हो सकेगी। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जिम्स को प्रदेश का सबसे बेहतर चिकित्सा संस्थान बनाने के लिए राज्य सरकार का पूरा सहयोग मिलेगा तथा इसे आगे बढ़ाने के लिए निदेशक जो प्रस्ताव भेजेंगे उसे पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा। 

उन्होंने संस्थान की तारीफ करते हुए कहा कि कम समय में चिकित्सा, शिक्षा और शोध के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों में आमतौर पर मरीजों का शोषण होता है, ऐसे में सरकारी अस्पतालों को अच्छी चिकित्सा सुविधा वाले संस्थान बनाने की जरूरत है। 

उन्होंने जिम्स के अधिकारियों को सुझाव दिया कि अपनी बेहतर सुविधा का प्रचार-प्रसार भी करें, जिससे निजी अस्पतालों के बजाय लोग सरकारी अस्पतालों की तरफ आए। इस मौके पर चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने कहा कि पिछले पांच साल में प्रदेश में मेडिकल कॉलेज की संख्या दुगनी हो गई है, 2017 में प्रदेश में 33 मेडिकल कॉलेज थे अब यह संख्या 65 पर पहुंच गई है। 

यह भी पढ़ें:-गौतम बुद्ध नगर: यमुना विकास प्राधिकरण अपना दफ्तर जल्द ही सेक्टर 22-डी में शुरू करेगा

संबंधित समाचार