काशीपुरः महल सिंह हत्याकांड- मृतक के परिजनों को लगातार मिल रहीं धमकियां
काशीपुर, अमृत विचार। महल सिंह हत्याकांड में लगातार मृतक के परिजनों व पार्टनर को लगातार धमकियां मिल रही हैं। उसके बावजूद, मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर विदेश में छिपा बैठा है। जिसको पकड़ने के लिए पुलिस ताना बाना बुनने में लगी हुई है। लेकिन इस बीच परिवार के लोगों में भय व्याप्त है।
बता दें, अभी पांच दिन पूर्व भी मृतक के पार्टनर ग्राम गुलजारपुर निवासी जगप्रीत सिंह पूरेवाल ने पुलिस को तहरीर सौंपकर व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जान से मारने की धमकी दिये जाने का आरोप लगाया था। जिसमें पुलिस ने तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर लिया था। विदेश में बैठा मुख्य आरोपी हरजीत सिंह उर्फ काला आए दिन अलग-अलग माध्यमों से मृतक के परिजनों को डराने व धमकाने की कोशिश में लगा हुआ है। जिसमें पुलिस जांच में लगी है।
विदेश में बैठा मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से काफी दूर है। जिसे पकड़ने के लिए पुलिस काफी हाथ पैर मार रही है, लेकिन पुलिस को सफलता हाथ नहीं लग रही है। जिससे मृतक के परिजनों में भय का माहौल व्याप्त है और वह लगातार पुलिस से मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है। सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि सभी मामलों में जांच की जा रही है। जांच के उपरांत पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है। आरोपी को पकड़ने के लिए भी पुलिस प्रयासरत है।
