रामपुर : राजकीय इंटर कॉलेज टांडा में इंटरमीडिएट की परीक्षा देते पकड़ा गया मुन्ना भाई, FIR दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

केंद्र व्यवस्थापक ने पुलिस को सौंपा पकड़ा गया परीक्षार्थी ,हाईस्कूल के 3123 और इंटरमीडिएट 2037 परीक्षार्थी रहे नदारद

रामपुर, अमृत विचार। यूपी बोर्ड परीक्षा गुरुवार से 74 परीक्षा केंद्रों पर शरू हो गई। पहले दिन हाईस्कूल के हिन्दी विषय से 3123 जबकि, दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की  हिन्दी और सामान्य हिन्दी विषय की परीक्षा हुई जिसमें 18789 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जबकि, 2037 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। राजकीय इंटर कालेज टांडा में एक परीक्षार्थी के स्थान पर अन्य परीक्षार्थी परीक्षा देते हुए कक्ष निरीक्षक द्वारा पकड़ लिया गया। जिसके खिलाफ केंद्र व्यवस्थापक द्वारा एफआईआर दर्ज कराते हुए पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

यूपी बोर्ड द्वारा नकलविहीन परीक्षा कराए जाने के लिए तमाम जतन किए जा रहे हैं। इसके बावजूद नकलचियों के हौंसले बुलंद है। सीसी कैमरों और वाइस रिकार्डर को धता बताते हुए राजकीय इंटर कालेज टांडा में एक परीक्षार्थी के स्थान पर अन्य परीक्षार्थी परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। परीक्षा देते हुए मुन्ना भाई के पकड़े जाने पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में केंद्र व्यवस्थापक और स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा कक्ष में पहुंच गए और पकड़े गए मुन्ना भाई के खिलाफ केंद्र व्यवस्थापक द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

राजकीय इंटर कालेज में परीक्षार्थी की जगह दूसरे परीक्षार्थी द्वारा परीक्षा दिए जाने की सूचना जैसे ही उच्चाधिकारियों को मिली। परीक्षा केंद्रों पर सख्ती बढ़ा दी गई और परीक्षार्थियों की बारीकी से जांच कराई गई। लेकिन, परीक्षा के दौरान इस तरह का कोई अन्य मामला पकड़ में नहीं आया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि पहली पाली सुबह 8 बजे से 11:15 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 2 बजे से 5:15 बजे तक हुई।   हाईस्कूल के लिए 26435 और इंटरमीडिएट के लिए 22557 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। परीक्षा केंद्रों पर बिजली और पानी की भी व्यवस्था चाको-चौबंद करा दी गई है। 

छह उड़ाका दलों ने परीक्षा केंद्रों पर की गई छापामारी
छह उड़ाका दलों द्वारा परीक्षा केंद्रों पर छापामारी की गई। इसके अलावा जिला स्तर पर तैनात किए गए जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा निरीक्षण किया गया। छापामारी के दौरान कोई नकलची नहीं पकड़ा गया। नकलविहीन परीक्षा कराए जाने के लिए सीसी कैमरे और वॉयस रिकार्डर लगाए गए हैं। 

 यूपी बोर्ड परीक्षा नकलविहीन कराए जाने के लिए पूरी तैयारियां की गई हैं 16 फरवरी से परीक्षा शुरू हो गई जोकि, 4 मार्च तक दो पालियों में 74 केंद्रों पर   होंगी। राजकीय इंटर कालेज टांडा में परीक्षार्थी के स्थान पर दूसरा परीक्षार्थी परीक्षा दे रहा था जिसे कक्ष निरीक्षक की सर्तकता से पकड़  लिया गया और केंद्र व्यवस्थापक द्वारा उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है और उसे पुलिस को सौंप दिया गया है।-प्रदीप कुमार द्विवेदी, जिला विद्यालय  निरीक्षक

ये भी पढ़ें :  रामपुर : दस साल बाद  प्रेमी और प्रेमिका ने मंदिर में लिए सात फेरे

संबंधित समाचार