Banda News: सीएम योगी का बांदा दौरा आज, दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर लैंड करेगा हेलीकॉप्टर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

महाराणा प्रताप और खेत सिंह खंगार जूदेव की प्रतिमाओं का करेंगे अनावरण

अमृत विचार, बांदा।  प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जनपद भ्रमण कार्यक्रम तय हो गया है। उनका हेलीकॉप्टर शुक्रवार को दिन 12.50 बजे जीआईसी मैदान में बने नये हैलीपैड पर लैंड करेगा। महाराणा प्रताप व महाराजा खेत सिंह खंगार जूदेव की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद वे कालिंजर को रवाना हो जायेंगे। महोत्सव में शामिल होने के साथ ही वे वहां आयोजित एक जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री 4.15 बजे लखनऊ के लिये रवाना हो जायेंगे। तकरीबन 3 घंटे के अपने जनपद भ्रमण के कार्यक्रम के दौरान वे मंडल मुख्यालय में 1.20 मिनट और कालिंजर में पौने दो घंटे का समय देंगे। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनपद भ्रमण के लिये हेलीकॉप्टर द्वारा 12.05 बजे लखनऊ से बांदा के लिये रवाना होंगे। 12.50 बजे उनका हेलीकॉप्टर मंडल मुख्यालय के जीआईसी मैदान बने नये हैलीपैड पर लैंड करेगा। 1 बजे मुख्यमंत्री प्रताप चौक स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। यहां आधा घंटा समय देने के बाद वे 1.40 बजे पल्हरी चौराहा में स्थापित महाराजा खेत सिंह खंगार जूदेव की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

Banda0

यहां सिर्फ 15 मिनट का समय देने के बाद मुख्यमंत्री 2.10 बजे हेलीकॉप्टर से कालिंजर के लिये प्रस्थान करेंगे। 2.30 बजे कालिंजर पहुंचकर वे शुक्रवार से आयोजित होने जा रही तीन दिवसीय कालिंजर महोत्सव में शामिल होंगे, साथ ही यहां आयोजित एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इन दोनों कार्यक्रमों के लिये कुल एक घंटे का समय निर्धारित किया गया है। इसके बाद वे कालिंजर में ही निर्धारित आधा घंटे में जनप्रतिनिधियों से भेंट करने के बाद 4.15 बजे हेलीकॉप्टर से सूबे की राजधानी लखनऊ के लिये रवाना हो जाएंगे।

मुख्यमंत्री भ्रमण कार्यक्रम के दौरान डायवर्ट रहेगा यातायात 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान यातायात डायवर्जन रहेगा। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि महोबा की ओर से शहर बांदा की ओर आने वाले वाहन क्योटरा तिराहा, संकटमोचन, कचहरी चौराहा, रोडवेज बस स्टैण्ड, कालू कुआं से बाबूलाल चौराहा होते हुए नरैनी व अतर्रा की ओर जायेंगे।

रैनी व अतर्रा की ओर से आने वाले वाहन इसी रूटचार्ट के अनुसार महोबा की ओर जायेंगे। रोडवेज बसें भी इसी रूट चार्ट के मुताबिक चलेंगी। उधर बबेरु की ओर से शहर बांदा की ओर आने वाले वाहन दीनदयाल यादव चौराहा गुरेह से होते हुए बायें बिसंडा रोड पर पहुंचेंगे।

इसी तरह कानपुर से चित्रकूट और चित्रकूट से कानपुर की ओर जाने वाले वाहन मवई बाईपास/महोखर बाईपास से बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे से होकर जायेंगे, जबकि कानपुर से बांदा की ओर आने वाले वाहनों को वीवीआईपी के उपस्थिति के दौरान कुछ समय के लिए इस प्रकार रोका जायेगा जिससे किसी प्रकार की समस्या न हो तथा तत्काल उन्हे गन्तव्य के लिए छोड़ दिया जायेगा। बांदा से कानपुर की ओर जाने वाले वाहन कचहरी चौराहा, संकटमोचन, क्योटरा चौराहा, भूरागढ़ से होते हुए कानपुर की ओर जायेंगे।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ : कोरोना काल में ली गई स्कूल फीस का 15 प्रतिशत होगा वापस, करोड़ों लोगों को मिली राहत

संबंधित समाचार