Agniveer Recruitment: सेना की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, ऑनलाइन आवेदन शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

अमृत विचार। सेना की तैयारी कर युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। ये भर्ती आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस (एआरओ) अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और लैंसडौन सेंटर से होंगी। भर्ती का नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है। भर्ती में अबकी बार बदलाव किया है। 

पूर्व की भांति इस बार युवकों को फिजकल न देकर ऑनलाइन कॉमन एग्जाम देना होगा, जो कि कम्प्यूटर आधारित परीक्षा होगी। उसके बाद युवकों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। आवेदकों को 250 रुपये आवेदन शुल्क जमा कराना होगा। यह शुल्क ऑनलाइन एग्जाम के लिए रखा गया है।

सेना की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, प्रति उम्मीदवार 500 रुपये खर्च आ रहा है, जिसका आधा 50 प्रतिशत सेना वहन करेगी। ई-मेल, मोबाइल नंबर, आधार नंबर देना अनिवार्य होगा।

सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा के हर चरण में अपना आधार कार्ड बतौर प्रमाण साथ रखना होगा। भर्ती के लिए 15 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती की परीक्षाएं 17 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच होंगी। ज्वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand: पूर्व कानून मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी ने सीएम को पत्र लिखकर किया बर्खास्त कर्मचारियों की बहाली का आग्रह
 
अल्मोड़ा ऑफिस के अंतर्गत अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल व ऊधमसिंह नगर व पिथौरागढ़ ऑफिस के अंतर्गत पिथौरागढ़ व चंपावत व लैंसडोन ऑफिस के अंतर्गत उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार और देहरादून के लिए आयोजित की जायेगीं। 

संबंधित समाचार