निर्वाचन आयोग: एकनाथ शिंदे धड़े को दी असली शिवसेना की मान्यता, संजय राउत ने कहा हमें इस तरह के फैसले की थी उम्मीद
नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने एकनाथ शिंदे नीत धड़े को असली शिवसेना के रूप में मान्यता दी, उसे 'तीर-धनुष' चुनाव चिह्न आवंटित करने का आदेश दिया। आयोग के फैसले पर शिवसेना (उद्धव ठाकरे) गुट के सांसद संजय राउत ने कहा कि हमें इस तरह के फैसले की पहले से उम्मीद थी निर्वाचन आयोग पर भरोसा नहीं है।
ये भी पढ़ें - सरकार ने ‘जम्मू एंड कश्मीर गजनवी फोर्स’ पर लगाया प्रतिबंध
निर्वाचन आयोग (ईसी) ने कहा कि शिवसेना का 2018 में संशोधित किया गया संविधान आयोग के रिकॉर्ड में नहीं है। निर्वाचन आयोग के फैसले के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा- यह बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा की जीत है। आयोग ने शिंदे धड़े को असली शिवसेना माना।
निर्वाचन आयोग ने कहा कि साल 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शिवसेना के 55 विजयी उम्मीदवारों में से एकनाथ शिंदे का समर्थन करने वाले विधायकों के पक्ष में लगभग 76 फीसदी मत पड़े।
ये भी पढ़ें - मेयर चुनाव : केजरीवाल ने कोर्ट के आदेश को बताया लोकतंत्र की जीत
