हमीरपुर : सड़क हादसे में चाचा की मौत, दो भतीजे घायल

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अमृत विचार, हमीरपुर। कानपुर सागर नेशनल हाईवे 34 पर शनिवार रात करीब नौ बजे मैजिक की टक्कर में बाइक सवार चाचा की मौत हो गई। जबकि दो भतीजे गंभीर रूप से घायल हो गए। एंबुलेंस की सहायता से घायलों को कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां से सदर अस्पताल रेफर किया गया है।

सुमेरपुर थानाक्षेत्र के ग्राम इंगोहटा के निकट नेशनल हाईवे पर मैजिक चालक ने इंगोहटा से तेरहवीं में शामिल होकर अपने गांव मसगांव जा रहे बाइक सवारों को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार श्रीधर (43) पुत्र सत्तीदीन, उनके भतीजे नंदू (28) पुत्र शिवरतन और भोला (28)पुत्र विष्णुशंकर निवासी मसगांव गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया।

जहां पर डाक्टरों ने श्रीधर को मृत घोषित कर दिया। जबकि नंदू और भोला को गंभीर चोटों के चलते सदर अस्पताल रेफर किया गया है। फिलहाल दोनों घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। जबकि चालक मैजिक सहित मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। अस्पताल प्रशासन की ओर से कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई है। मृतक श्रीधर मेहनत मजदूरी कर अपना परिवार चलाता था, मृतक अपने पीछे पत्नी सहित दो लड़के और एक लड़की को रोता बिलखता छोड़ गया है। 

यह भी पढ़ें : लखनऊ : रोडवेज बसें जाएंगी गांव, लाएंगी यात्री

संबंधित समाचार