मुरादाबाद: शिवभक्तों के जत्थे पर हमला, महिलाओं और बच्चों को पूर्व प्रधान के गुर्गों ने पीटा
मुरादाबाद, अमृत विचार। ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार होकर संभल जा रहे शिवभक्तों के जत्थे को घेर कर पूर्व प्रधान के गुर्गों ने हमला बोल दिया। हमलावरों ने महिलाओं व बच्चों को भी नहीं बख्शा। रसूखदार हमलावरों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की बजाय मैनाठेर पुलिस पूरी घटना को पचाने में जुट गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने देर रात आरोपियों के खिलाफ ने केस दर्ज कर लिया।
मैनाठेर थाना क्षेत्र के गांव जनकपुर निवासी एक दर्जन से अधिक महिलाएं व बच्चे शिवरात्रि के मौके पर संभल के गुमसानी स्थित शिवमंदिर जा रहे थे। ग्रामीणों के मुताबिक ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार शिवभक्तों का जत्था गांव से निकल महमूदपुर माफी स्थित पेट्रोल पंप पहुंचा।
वहां तेल भरवाने के बाद ट्रैक्टर ट्राली को आगे बढ़ने की कोशिश की तो पेट्रोल पंप पर ही स्कूटी व ट्रैक्टर-ट्राली के बीच मामूली टक्कर हो गई। इससे आक्रोशित स्कूटी सवार ने आपत्ति जताई। इसे लेकर दोनों के बीच नोकझोंक हो गई। शिवभक्तों के मुताबिक स्कूटी सवार महमूदपुर माफी में रहने वाले एक रसूखदार परिवार का सदस्य है। स्कूटी सवार ने घटना की जानकारी फोन से परिजनों को दी। इस बीच शिवभक्तों से भरी ट्राली लेकर चालक संभल की ओर बढ़ चला।
कुछ ही देर में स्कूटी सवार के परिजन पेट्रोल पंप पहुंच गए। वहां से कार में सवार होकर उन्होंने शिवभक्तों की ट्राली का पीछा किया और करीब पांच किमी दूर शिवभक्तों का रास्ता रोक लिया। इसके बाद ट्राली पर सवार शिवभक्तों को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। ट्रैक्टर चालक और महिलाओं तथा बच्चों पर भी लात व घूंसे बरसाए।
सरेराह मारपीट की सूचना पर मैनाठेर थाना प्रभारी मनोज कुमार व सीओ बिलारी सलोनी अग्रवाल घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। चौंकाने वाली बात यह रही कि हमलावरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बजाय पुलिस घटना पचाने में जुट गई। दोपहर में वारदात होने के बाद भी देर शाम तक केस दर्ज नहीं किया। इस बीच किसी ने घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
इसके बाद देर रात हमलावरों के खिलाफ मैनाठेर पुलिस ने केस दर्ज किया। सीओ बिलारी सलोनी अग्रवाल ने रात करीब पौने 10 बजे बताया कि शिवभक्तों को घेर कर उन पर हमला बोलने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है। हालांकि उन्होंने आरोपियों का नाम बताने से मना कर दिया।
यह भी पढ़ें- मुरादाबाद: पति के सामने फंदे से झूली विवाहिता, 12 साल पुराने प्रेम प्रसंग का शराब ने किया दर्दनाक अंत
